हैदराबाद : टोक्यो ओलंपिक में चौथे दिन भारतीय तीरंदाजी टीम ने जीत के साथ खाता खोला है। अतनुदास, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव की टीम ने कजाखस्तान को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इसी क्रम में फेंसिंग में सीए भवानी ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंदी ट्यूनीशिय की बेन अजीजी नादिया को हरा दिया।
चौथा दिन टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए बेहद खास है। मनिका बत्रा, समित नागल, अंगद वीर सिंह बाजवा और शरद कमल के अलावा कई भारतीय एथलीट अलग-अलग स्पर्धाओं पदक के लिए अपनी किस्मत आजमाएंगे।

टोक्यो ओलंपिक के चौथे दिन भारत ने जीत के साथ शुरुआत की। महिलाओं की फेंसिंग की व्यक्तिगत स्पर्धा में भवानी ने ट्यूनीशिय की बेन अजीजी नादिया को मात दी। इस दौरान भारत की सीए भवानी के आगे ट्यूनीशियाई प्रतिद्वंदी बेन अजीजी नादिया टिक न सकी।
भारतीय तीरंदाजी टीम ने आज जीत के साथ शुरुआत की। अतनु दास, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव की टीम ने कजाखस्तान को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इन भारतीय तिकड़ी ने कजाखस्तान के इलफात अब्दुललिन, डेनिस गैनकिन और सैंजार मुसायेव को क्रमश: 55-54, 52-51, 56-57, 55-54 से मात दी। क्वार्टर फाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला कोरिया से होगा। (एजेंसियां)