हैदराबाद : टोक्यो ओलंपिक-2020 में भारतीय महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची है। सोमवार को खेले गए क्वार्टरफाइनल में भारत ने वर्ल्ड नंबर भारत की महिला हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हरा दिया है।
इस मैच में भारतीय टीम ने एक मात्र गोल किया, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम एक गोल भी नहीं सक पाई। भारत की तरफ़ से इकलौता गोल गुरजीत कौर ने किया।
इसी एक गोल के दम पर वूमेन टीम इंडिया ने सेमी फ़ाइनल में जगह पक्की कर ली है। यह पहली बार है जब भारतीय महिला हॉकी टीम ओलंपिक के सेमीफ़ाइनल में पहुँची है। अब सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला अर्जेंटीना से होगा। दोनों टीमों के बीच यह सेमीफाइनल मैच 4 अगस्त को खेला जाएगा। अर्जेंटीना की टीम ने जर्मनी को क्वार्टर फाइनल में 3-0 से हराया था।
महिला टीम के लिए यह जीत बेहद खास है। क्योंकि भारतीय महिला हॉकी की टीम की शुरुआत टोक्यो ओलंपिक में ठीक नहीं हुई। उसे तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। मगर रानी रामपाल की अगुवाई वाली भारतीय हॉकी टीम ने हार नहीं मानी और शानदार तरीके से एक के बाद एक मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची है।
58' Penalty Corner for Australia and Team India manage to keep it away from the goalpost again.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 2, 2021
🇦🇺 0:1 🇮🇳#AUSvIND #HaiTayyar #IndiaKaGame #Tokyo2020 #TeamIndia #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey