हैदराबाद: भारत ने सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क लॉडरहिल फ्लोरिडा में खेले गये T20 मैच में वेस्ट इंडीज को 88 रनों से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए थे। जवाब में 189 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज की टीम ने 15.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 100 रन बनाये। अक्षर पटेल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
इस तरह टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज भी 4-1 से जीत ली है। श्रेयस ने 64 रन की पारी खेली। विंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन शिमरोन हेटमायर ने बनाए। उन्होंने 35 गेंदों में 56 रन की पारी खेली। भारत की ओर से अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव ने घातक गेंदबाजी की। बिश्नोई ने चार विकेट लिए। वहीं, अक्षर और कुलदीप ने तीन-तीन विकेट लिए।
13वें ओवर में वेस्टइंडीज को दो झटके लगे। कुलदीप यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर में डोमिनिक ड्रेक्स और ओडियन स्मिथ को पवेलियन भेजा। ड्रेक्स एक रन और ओडियन खाता भी नहीं खोल सके। इससे पहले 12वें ओवर में रवि बिश्नोई ने रोवमन पॉवेल और कीमो पॉल को पवेलियन भेजा था। 14 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर आठ विकेट पर 95 रन है। फिलहाल शिमरोन हेटमायर 29 गेंदों में 51 रन और हेडन वॉल्श क्रीज पर हैं। हेटमायर का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में चौथा अर्धशतक है। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनका सबसे तेज अर्धशतक है। हेटमायर ने 28 गेंदों में अर्धशतक लगाया।
वेस्टइंडीज की पारी के 12वें ओवर में रवि बिश्नोई का कमाल देखने को मिला। उन्होंने इस ओवर में रोवमन पॉवेल और कीमो पॉल को पवेलियन भेजा। बिश्नोई ने पॉवेल और कीम पॉल दोनों को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। पॉवेल नौ रन और कीमो खाता भी नहीं खोल सके। इससे पहले अक्षर पटेल ने घातक गेंदबाजी करते हुए शुरुआती तीन विकेट झटके। उन्होंने जेसन होल्डर (0), शामराह ब्रूक्स (13) और डेवोन थॉमस (10) को पवेलियन भेजा। वहीं, कप्तान निकोलस पूरन तीन रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट हुए।
वेस्टइंडीज को पहले ही ओवर में झटका लगा। अक्षर पटेल ने जेसन होल्डर को क्लीन बोल्ड किया। होल्डर खाता भी नहीं खोल सके। भारत ने वेस्टइंडीज के सामने189 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 188 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 64 रन की पारी खेली। वहीं, दीपक हुड्डा ने 38 और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 28 रन की पारी खेली।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही। ईशान किशन 11 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, श्रेयस अय्यर और दीपक हुड्डा ने दूसरे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी निभाई। दीपक हुड्डा 25 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाए। श्रेयस अय्यर ने सातवां अर्धशतक लगाया। वह 40 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के की मदद से 64 रन बनाकर आउट हुए।
संजू सैमसन 11 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, दिनेश कार्तिक नौ गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए। अक्षर पटेल सात गेंदों में नौ रन और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 16 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में हार्दिक ने दो चौके और दो छक्के लगाए। विंडीज की ओर से ओडियन स्मिथ ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, जेसन होल्डर, ड्रेक्स और हेडल वॉल्श ने एक-एक विकेट लिया।
18वें ओवर में 158 के स्कोर पर भारत को पांचवां झटका लगा। ओडियन स्मिथ ने दिनेश कार्तिक को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। कार्तिक नौ गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए। सैमसन 11 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए। खराब रोशनी की वजह से मैच को रोक दिया गया। जेसन होल्डर ने 13वें ओवर में श्रेयस अय्यर को पवेलियन भेजा। श्रेयस 40 गेंदों में 64 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में श्रेयस ने आठ चौके और दो छक्के लगाए।
भारत को 12वें ओवर में 114 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। दीपक हुड्डा 25 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाए। 12 ओवर के बाद भारत ने दो विकेट गंवाकर 116 रन बना लिए हैं। 10 ओवर के बाद भारत ने एक विकेट गंवाकर 95 रन बना लिए हैं। श्रेयस अय्यर ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सातवां अर्धशतक जड़ा। पांचवें ओवर में भारत को पहला झटका लगा। ईशान किशन 13 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें डोमिनिक ड्रेक्स ने निकोलस पूरन के हाथों कैच कराया।
दोनों टीमें-
भारत: ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अवेश खान, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह।
वेस्टइंडीज: शामराह ब्रूक्स, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन (कप्तान), डेवोन थॉमस (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, कीमो पॉल, डोमिनिक ड्रेक्स, ओबेद मैकॉय, हेडन वॉल्श और रोवमन पॉवेल। (एजेंसियां))