India vs Ireland: हार्दिक पांड्या होंगे टीम इंडिया के कप्तान, ऐसा है भारत का दौरा

हैदराबाद : आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम में संजू सैमसन की वापसी हुई है। सबसे मुख्य बात यह रही है कि इस सीरीज में हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के कप्तान होंगे। आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 जुलाई से एजबेस्टन में टेस्ट मैच खेला जाएगा।

आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए राहुल त्रिपाठी को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। जबकि IPL 2022 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की भारतीय टीम में वापसी हुई है। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 जुलाई से एजबेस्टन में टेस्ट मैच खेला जाएगा।

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए केएल राहुल को कप्तान बनाया गया था। केएल राहुल के चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत को कप्तान और हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया। इससे पहले हार्दिक पांड्या ने IPL 2022 में शानदार प्रदर्शन कियाष हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस अपने पहले ही सीजन में खिताब अपने नाम किया है।

भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सुर्याकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, युजवेन्द्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक में शामिल हैं। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X