हैदराबाद : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रहे तीससे टेस्ट के तीसरे दिन का मैच जारी है। इंग्लेंड की पहली पारी दिन के खेल के शुरुआती तीन ओवरों में ही 432 रन पर सिमट गयी। शमी और बुमराह ने जल्द ही ओवर्टन और एंडरसन को चलता कर दिया। ओवर्टन एलबीडब्ल्यू आउट हो गये, जबकि एंडरसन को बुमराह ने बोल्ड कर दिया। इस तरह मेजबान टीम ने 354 रनों की बढ़त लेकर भारत पर पूरी तरह से मजबूत स्थिति में पहुंच गई है।
मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स मैदान में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया है। भारत के लिए यह मैच बचाना एक बड़ा चैलेंज बन गया है। इंग्लेंड की टीम पहली पारी में 354 बढ़त बनाई है। रोहित और राहुल क्रीज पर हैं और दोनों पर बड़ी जिम्मेदारी है। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने चार और शमी व सिराज ने दो-दो विकेट लिए, तो जडेजा के हिस्से में भी दो विकेट आये हैं।
मैच के दूसरे दिन कप्तान जो रूट के शतक से मेजबानों ने दो दिन के भीतर ही लॉर्ड्स टेस्ट जीतने वाली टीम विराट पर पूरी तरह से शिकंजा कस लिया। दूसरे दिन की समाप्ति पर इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 423 रन बनाकर भारत पर अभी तक 345 रन की बहुत ही मजबूत बढ़त हासिल कर ली थी।
दूसरे दिन की समाप्ति पर ग्रेक ओवर्टन 24 और ओली रॉबिंसन 0 पर नाबाद थे। फिलहाल लीड्स में हल्की बारिश हो रही है और यह टीम विराट को खुश और इंग्लैंड को नाराज कर सकती है क्योंकि मेजबान टीम मैच जीतने की बहुत ही अच्छी स्थिति में है।
दोनों देशों की टीम इस प्रकार है:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ फंत, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज है।
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), रॉरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जॉनी बैर्यस्टो, जोस बटलर, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रेग ओवर्टन, ओली रॉबिंसन और जेम्स एंडरसन हैं।
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) August 27, 2021
England are all out for 432, lead by 354 runs.#TeamIndia batting coming up shortly.
Scorecard – https://t.co/FChN8SV3VR #ENGvIND pic.twitter.com/Wwspcfm71d