Independence Day-2024: PM मोदी ने राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और…

हैदराबाद : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए सबसे पहले प्रकृतिक आपदाओं में जान गंवाने वालों को नमन किया। पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा, ”आज आजीवन संघर्ष करने वाले अनगिनत मां भारती के दीवानों को नमन करने का पर्व है। हमारे किसान, जवान, नवजवानों का हौसला और स्वतंत्रता के प्रति निष्ठा विश्व के लिए प्रेरित घटना है। आजादी के पूर्व 40 करोड़ देशवासियों ने जज्बा दिखाया और एक संकल्प लेकर चले।”

आज वो शुभ घड़ी है, जब हम देश के लिए मर मिटने वाले, देश की आजादी के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले, आजीवन संघर्ष करने वाले, फांसी की तख्त पर चढ़कर भारत माता की जय का नारा लगाने वाले अनगिनत वीरों को हम नमन कर रहे हैं। आजादी के दीवानों ने हमें स्वतंत्रता की सांस लेने का सौभाग्य दिया है। ये देश उनका ऋणी है। ऐसे हर महापुरुष के प्रति हम अपना श्रद्धाभाव व्यक्त करते हैं।

हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र 78वें स्वतंत्रता दिवस पर तिलंगा झंडा फहराया। जब झंडा फहराने के लिए प्राचीर की तरफ बढ़ें, तब स्वदेशी 105 एमएम लाइट फील्ड गन से 21 तोपों की सलामी दी गई है। समारोह में करीब 6000 विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में खासतौर पर अटल इनोवेशन मिशन जैसी पहलों से जुड़े लोग, मेरा युवा भारत के वॉलंटियर्स, आदिवासी समुदाय के लोग और किसान संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री के झंडा फहराने पर स्वदेशी एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर्स से फूलों की पंखुड़ियां बरसाई जाएंगी। यह हवाई प्रदर्शन भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर्स करेंगे। पीएम मोदी के झंडा फहराने के साथ ही राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट्स राष्ट्रगान गाएंगे।

महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित

ध्वजारोहण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. देश आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. पीएम मोदी आज देश को संबोधित भी करेंगे, जिसकी थीम ‘विकसित भारत @2047’ रखी गई है. इसका उद्देश्य 2047 में स्वतंत्रता की शताब्दी तक भारत को एक विकसित राष्ट्र में बदलने की दिशा में सरकार की कोशिशों को आगे बढ़ाना है.

प्रधानमंत्री जब झंडा फहराने के लिए प्राचीर की तरफ बढ़ेंगे, तब स्वदेशी 105 एमएम लाइट फील्ड गन से 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. समारोह में करीब 6000 स्पेशल गेस्ट्स को आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम में खासतौर पर अटल इनोवेशन मिशन जैसी पहलों से जुड़े लोग, मेरा युवा भारत के वॉलंटियर्स, आदिवासी समुदाय के लोग और किसान संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री के झंडा फहराने पर स्वदेशी एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर्स से फूलों की पंखुड़ियां बरसाई जाएंगी. यह हवाई प्रदर्शन भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर्स करेंगे. पीएम मोदी के झंडा फहराने के साथ ही राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट्स राष्ट्रगान गाएंगे.

यह भी पढ़ें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X