हैदराबाद : बाइक का बीमा नहीं कराने पर पुलिस ने जुर्माना लगाया। जुर्माना लगाने के कारण नाराज व्यक्ति ने अपनी बाइक को ही आग लगा दी। यह घटना शनिवार को तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के अंदोल मंडल के अन्नासागर बांध के पास हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, जोगिपेट पुलिस ने अन्नासागर तटबंध पर वाहनों की तलाशी ले रहे थे। तलाशी अभियान के अंतर्गत पुलिस वाहनों से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर जिनके पास दस्तावेज नहीं होने पर जुर्माना लगा रहे थे।
पुलिस ने जोगिपेट की ओर जा रही एक बाइक को रोका और दस्तावेजों की जांच की। जांच के दौरान उस बाइक का बीमा नहीं था। इसके चलते पुलिस ने उस पर 1,100 रुपये का जुर्माना लगाया।
रसीद लेने वाले बाइक चालक ने वहां पर दो-तीन बार चक्कर लगाया। इसके बाद बाइक को तटबंध के पुलिया पर खड़ा किया और पाइप के जरिए पेट्रोल निकालकर वाहन में आग लगा दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस बाइक चालक को वाहन में बिठाकर थाने ले गई। बाइक चालक की पहचान चौटकुरा मंडल के शिवमपेट गांव के पांडु के रूप में की गई है।