हैदराबाद : तेलंगाना उच्च न्यायालय ने सिद्दीपेट जिलाधीश पद से इस्तीफा देकर टीआरएस में शामिल हो चुके वेंकटरामी रेड्डी को गहरा झटका दिया। हाई कोर्ट ने वेंकटरामी रेड्डी को अवमानना नोटिस जारी किया है।
गौरतलब है कि तत्कालीन जिलाधीश वेंकटरामी रेड्डी ने धान बीज डीलरों को चेतावनी दी थी कि यदि वे बीज बेचते हैं तो दुकानों को सीज कर दिया जाएगा। जिलाधीश के इस चेतावनी के बाद तेलंगाना में हड़कंप मच गया था।
इतना ही नहीं यदि कोई अधिकारी या नेताओं से सिफारिश करे तो किसी को भी नहीं छोड़ने की धमकी दी थी। यदि डीलर धान के बीज बेचते पाये गये तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद दुकानें नहीं खोली जाएगी।
इसके लिए वेंकटरामी रेड्डी के इस चेतावनी वाले बयान की काफी आलोचना हुई थी। विपक्षी पार्टियों ने जिलाधीश को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि जिलाधीश डीलरों और किसानों को चेतावनी दे रहे है कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश भी मानने को तैयार नहीं है। क्या यह सुप्रीम कोर्ट से भी सुप्रीम है? अदालत ने उनकी टिप्पणी के बाद कोर्ट का अवमानना नोटिस जारी किया।
महाधिवक्ता प्रसाद ने अदालत से कहा कि वेंकटरामी रेड्डी से माफी मांगा जाएगा। इस मामले की सुनवाई करने वाली पीठ ने उन्हें तत्काल स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। इसके बाद सुनवाई चार सप्ताह के लिए स्थगित कर दी गई।