हैदराबाद : हैदराबाद के स्पेशल बैट्समैन वीवीएस लक्ष्मण पहली बार टीम इंडिया के हेड कोच होंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण को आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का कोच नियुक्त किया है। भारतीय क्रिकेट टीम डबलिन में दो टी-20 मैचों की सीरीज के लिए आयरलैंड जाएगी। पहला मुकाबला 26 जून और दूसरा मुकाबला 28 जून को खेला जाएगा। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ उस दौरान इंग्लैंड के दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम के साथ होंगे।
इस दौरान बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा, ”लक्ष्मण भारतीय टीम के साथ डबलिन जाएंगे।” पिछले साल श्रीलंका दौरे के लिए राहुल द्रविड़ को कार्यवाहक कोच बनाया गया था। तब मुख्य रवि शास्त्री टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड दौरे पर थे। धवन ने तब श्रीलंका में कप्तानी की थी।
भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के बाद आयरलैंड जाएगी। लक्ष्मण उस सीरीज के बाद भारत वापस लौट आएंगे। अगर उस टीम में शामिल जिन खिलाड़ियों का चयन इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए होगा वो सीधे इंग्लैंड चले जाएंगे। टीम इंडिया को डर्बीशायर के खिलआफ 1 जुलाई और नॉर्थेम्पटनशायर के खिलाफ 3 जुलाई को वॉर्म-अप टी20 मैच खेलना है। उसके लिए टिकट बिक चुके हैं। नॉर्थेम्पटनशायर काउंटी ग्राउंड की क्षमता 6500 है। जोश कॉब टीम के कप्तान हैं।
भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ अब तक तीन टी-20 मैच खेल चुकी है। तीनों में उसे जीत मिली है। पहली बार 2009 में इंग्लैंड के ट्रेंट ब्रिज में दोनों टीमें आमने-सामने थे। तब भारत 8 विकेट से मैच जीता था। उसके बाद डबलिन में 2018 में दो मैच हुए हैं। एक में भारतीय टीम को 76 और दूसरे में 143 रनों से जीत मिली थी।
टीम इंडिया बर्मिंघम में होने वाले टेस्ट मैच से पहले 24 से 27 जून तक लिसेस्टरशायर के खिलाफ वॉर्म-अप मैच खेलेगी। राहुल द्रविड़ अपनी टीम के साथ 15 या 16 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। बोर्ड ने इस कारण लक्ष्मण से कोचिंग के लिए संपर्क किया था। बर्मिंघम में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां मुकाबला 1 से 5 जुलाई तक खेला जाएगा। पिछले साल अगस्त-सितंबर में टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली थी। कोरोना के कारण पांचवें टेस्ट को टाल दिया गया था।
पूर्व बल्लेबाज लक्ष्मण अभी नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख हैं। उन्हें पिछले साल के अंत में राहुल द्रविड़ के हटने के बाद यह जिम्मेदारी दी गई थी। द्रविड़ तब टीम इंडिया के मुख्य कोच बने थे। लक्ष्मण के पास कोचिंग का अनुभव है। वो आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की कोचिंग दल का हिस्सा रह चुके हैं। बंगाल की घरेलू टीम के वो बल्लेबाजी सलाहकार भी रह चुके हैं। इसके अलावा इस साल के शुरू में अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान लक्ष्मण सपोर्ट स्टाफ के सदस्य थे। (एजेंसियां)