हैदराबाद: हैदराबाद पुलिस ने अब्दुल जाहिद, मोहम्मद समियुद्दीन उर्फ अब्दुल सामी और मेजर हसन फारूक उर्फ माज नामक आतंकियों को गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने आतंकी योजनाओं का खुलासा किया। इस खबर से हैदराबाद शहर दहल उठा।
पुलिस के अनुसार, अब्दुल जाहिद पहले कई मामलों में शामिल था। उसने 2005 में बेगमपेट कार्यबल कार्यालय पर आत्मघाती हमला और 2002 में सिकंदराबाद में गणेश मंदिर में विस्फोट करने की योजना बनाई थी।
पूछताछ के दौरान, जाहिद ने खुलासा किया कि उसके पाकिस्तान आईएसआई और लश्कर-ए-तैयबा के साथ संबंध थे और आईएसआई के आदेशों के तहत आतंक पैदा करने के लिए हैदराबाद में विस्फोट करने की योजना बनाई थी।
इन आतंकियों ने उन क्षेत्रों की पहचान की जहां लोग दशहरा उत्सव, राजनीतिक बैठक आदि के दौरान इकट्ठा होंगे। मगर हालात को देखते हुए पीछे हट गये। पुलिस ने आतंकियो के पास से चार ग्रेनेड और छह लाख रुपये बरामद किया है।