हैदराबाद : तेलंगाना के हुजूराबाद उपचुनाव में एक और नया मोड़ आया है। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ईटेला राजेंदर के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। अधिकारियों ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किये जाने का मामला दर्ज किया है। चुनाव प्रचार के दौरान मास्क नहीं पहने के कोरोना नियमों का उल्लंघन किये जाने का फ्लाइंग स्क्वाइड ने अधिकारियों के पास शिकायत की। इसके चलते अधिकारियों ने बीजेपी के उम्मीदवार ईटेला के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इसी क्रम में हुजूराबाद उपचुनाव में नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी सोमवार को पूरी हो चुकी है। कुल 61 नामांकन दाखिल किये गये थे। इनमें से 19 नामांकन पत्रों को खारिज कर दिये गये हैं। 42 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाये गये हैं। अधिकारियों ने ईटेला के नाम से दाखिल किये गये तीन नामांकन पत्रों को खारिज कर दिया है।
दूसरी ओर आंध्र प्रदेश के वाईएसआर कडपा जिले के बद्वेल उपचुनाव में नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया भी समाप्त हो गई है। अधिकारियों ने 27 में से 9 नामांकन पत्रों को खारिज कर दिया है। अब 18 उम्मीदवार चुनाव मैदान रह गये हैं।
आपको बता दें कि हुजूराबाद उपचुनाव के लिए 30 अक्टूबर को मतदान होगा। 2 नवंबर को वोटों की गिनती होगी। 13 तारीख तक नामांकन वापस लिये जा सकते हैं। पूर्व मंत्री ईटेला राजेंद्र के इस्तीफा दिये जाने के चलते हुजूराबाद उपचुनाव अनिवार्य हो गया है। जमीन हड़पने के आरोपों के बाद ईटेला ने विधायक और मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद में वे भाजपा में शामिल हो गये। विश्लेषकों का मानना है कि ईटेला राजेंदर का पलड़ा भारी है।