सूत्रधार: तृतीय वार्षिकोत्सव समारोह, ऐसी है कार्यक्रम की रूपरेखा

हैदराबाद: सूत्रधार साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था, भारत हैदराबाद के सभी सम्मानित सदस्यों के लिए यह अत्यन्त प्रसन्नता की बात है कि आगामी 31 मई को संस्था की स्थापना के 3 वर्ष पूर्ण हो जाएंगे। इस अवसर पर संस्था द्वारा तृतीय वार्षिकोत्सव समारोह का ऑनलाइन आयोजन किया जा रहा है, जो विविध चरणों में सम्पन्न होगा। ये सभी कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किए जाएंगे।
सम्पूर्ण कार्यक्रमों की रूपरेखा इस प्रकार है-

  1. बहुभाषी कवि सम्मेलन-28.05.2023, रविवार
  2. प्रवासी भारतीय कवयित्री सम्मेलन-29.05.2023, सोमवार
  3. अखिल भारतीय कवि सम्मेलन-31.05.2023, बुधवार
  4. लोकगीत संगीत कार्यक्रम-प्रस्तावित है।
  5. युगल साहित्यकार कवि सम्मेलन- प्रस्तावित है।

अखिल भारतीय बहुभाषी कवि सम्मेलन में भाग लेने के लिए 30 से अधिक रचनाकारों और साहित्यकारों के नाम आ चुके हैं। इसे दो चरणों में सम्पन्न किया जाएगा। प्रथम चरण की संयोजिका श्रीमती सुनीता लुल्ला और द्वितीय चरण की संयोजिका श्रीमती आर्या झा होंगी। हैदराबाद की वरिष्ठ गीतकार श्रीमती विनीता शर्मा जी इस बहुभाषी कवि सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगी।

छत्तीसगढ़ से वरिष्ठ गीतकार श्री सत्य प्रसन्न राव मुख्य अतिथि होंगे। विशेष अतिथियों के रूप में जयपुर, राजस्थान से वरिष्ठ गीतकार और छंदकार श्री गोप कुमार मिश्र और चेन्नई से वरिष्ठ साहित्यकार और अनुवादक श्रीमती जमुना कृष्णराज सम्मिलित होंगे।

इस बहुभाषी कवि सम्मेलन में देश भर से रचनाकार सम्मिलित होंगे। हैदराबाद से सम्मिलित होने वाले रचनाकारों के नाम इस प्रकार हैं- श्रीमती भावना पुरोहित, श्रीमती शुभ्रा मोहन्तो, डॉ सुमन लता, डॉ संगीता शर्मा, डॉ सुरभि दत्त, श्रीमती सुनीता लुल्ला, श्रीमती किरन सिंह, श्रीमती तृप्ति मिश्रा, श्रीमती आर्या झा, श्रीमती हर्षलता दुधोड़िया, श्रीमती सुदेशना सामन्त, श्रीमती अंशु सक्सेना, श्रीमती सस्मिता नायक, श्री बिनोद गिरि अनोखा, श्री दर्शन सिंह, श्रीमती ज्योति नारायण, डॉ टी श्रीलक्ष्मी शामिल हैं।

कोलकाता से श्रीमती सुशीला चनानी, सिलीगुड़ी से डॉ बबीता अग्रवाल कंवल, श्रीमती भारती बजाज बिहानी, उदयपुर से श्रीमती उर्मिला पुरोहित, कटक, उड़ीसा से श्रीमती रिमझिम झा, बैंगलुरु से श्रीमती अमृता श्रीवास्तव, यादगिर, कर्नाटक से श्रीमती नीतू दाधीच व्यास और महाराष्ट्र से श्रीमती सूरज कुमारी गोस्वामी इस बहुभाषी कवि सम्मेलन में भाग ले रही हैं।

इस सम्मेलन में भाग लेने वाले रचनाकार 15 भाषाओं में काव्य पाठ करेंगे। जिनमें प्रमुख हैं- तमिल, तेलुगू, राजस्थानी, हिन्दी, मराठी, भोजपुरी, अवधी, मैथिली, पंजाबी, सिन्धी, गुजराती, बांग्ला, उड़िया, नेपाली और अंग्रेजी। संस्थापिका सरिता सुराणा ने सभी साहित्य प्रेमियों को इस अखिल भारतीय बहुभाषी कवि सम्मेलन में श्रोता के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने हेतु अनुरोध किया है। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण संस्था के फेसबुक पेज पर किया जाएगा। पेज़ का लिंक ऊपर दिया गया है।
निवेदक

सरिता सुराणा एवं समस्त सूत्रधार साहित्यिक परिवार
हैदराबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X