हैदराबाद: पुलिस आयुक्त आनंद ने कहा कि हैदराबाद में हर दिन 100 एफआईआर दर्ज होते हैं, तो इनमें 20 साइबर अपराध के दर्ज किये जा रहे है। इस बात को ध्यान में रखते हुए हर थाने में साइबर अपराध के लिए विशेष टीमें गठित करके प्रशिक्षित देने की जरूरी है।
सीपी ने बताया कि हैदराबाद में एक सॉफ्टवेयर कर्मचारी के बैंक खाते को हैक करके और 53 लाख रुपये गबन करने वाले आरोपी दिनेश को विजयवाड़ा में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के संदर्भ में सीपी आनंद ने बुधवार को मीडिया कांफ्रेंस कर साइबर अपराध की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से 17 लाख रुपये बरामद किये गये और उसके बैंक खाते में जमा 14 लाख रुपये फ्रीज किया गया है।
सीपी ने आगे बताया कि आरोपियों के पास से 33 क्रेडिट और डेबिट कार्ड, 12 मोबाइल फोन और एक लैपटॉप जब्त किया गया है। विजयवाड़ा में मैलवरम में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले आरोपी दिनेश नौकरी नहीं मिलने के कारण साइबर अपराध करना आरंभ किया है। आरोपी ने पिछले तीन सालों में बैंक खाते को हैकिंग करके लगभग तीन करोड़ रुपये से अधिक की हेराफेरी किये जाने की बात स्वीकार किया है।