हैदराबाद : तेलंगाना के सूर्यापेट जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ। एक कार के बाइक को टक्कर मारने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा सूर्यापेट जिले के कोदाडा शहर के गुडीबंडा बाईपास फ्लाईओवर पर हुआ। कोदडा मंडल के नल्लबंडगुडेम गांव निवासी बोयला श्रीनिवास (40), उसकी पत्नी नागमणि (35) अपनी तीन बेटियों के साथ बाइक पर सीतारामपुरम की ओर जा रहे थे। कोडडा के गुड़ीबंडा फ्लाईओवर पर पहुंचते ही विजयवाड़ा से हैदराबाद की ओर जा रही एक कार तेजी से बाइक से टकरा गई।
कार की टक्कर से श्रीनिवास का परिवार फ्लाईओवर ब्रिज से नीचे गिर गया। सड़क पर गिरने और सिर में गंभीर चोट लगने से श्रीनिवास की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पत्नी नागमणि और सबसे छोटी बेटी उषाश्री (7) की अस्पताल में मौत हो गई। दो अन्य बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनकी हालत भी चिंताजनक बताई गई है। गंभीर रूप से घायल दोनों को खम्मम अस्पताल में भर्ती किया गया। आशंका जताई जा रही है कि हादसा कार की तेज रफ्तार के कारण हुआ। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो जाने से गांव में मातम छा गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
इसी क्रम में उसी समय मंत्री एर्रबल्ली दयाकर मेल्लचेरुवु जा रहे थे। दुर्घटना की खबर पाकर काफिले को रोक दिया। घायलों को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल भेज दिया। मंत्री ने जिलाधीश और पुलिस अधीक्षक को फोन किया और बेहतर इलाज के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये।