हैदराबाद: ब्रह्मर्षि सेवा समाज हैदराबाद के कार्यकारिणी की विशेष बैठक का बुधवार को आयोजन किया गया। जिसमें फ़ैसला लिया गया कि होली मिलन समारोह का आयोजन 20 मार्च के बदले 27 मार्च को पूर्वनिर्धारित स्थान परशुराम मंदिर जगतगिरीगुट्टा में शाम 4 बजे से किया जाएगा।
गौरतलब है कि पिछली बैठक में होली मिलन समारोह का आयोजन 20 मार्च को तय हुआ था, परंतु कुछ कारण के चलते इसमें बदलाव करना पड़ा। प्रेस विज्ञप्ति में समाज के महासचिव रंजीत कुमार शुक्ला ने बताया कि तिथि में बदलाव करने का प्रमुख कारण था कि उस दिन कार्यकारिणी के कई सदस्य निजी कारणों से शहर के बाहर होने की वजह से उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। बच्चों की वार्षिक परीक्षा के कारण कई अन्य सदस्यों को भी कार्यक्रम में भाग लेने में कठिनाई हो रही थी।
उन्होंने आगे कहा कि कार्यक्रम की सफलता में सदस्यों की उपस्थिति अहम भूमिका निभाती है। अतः समाज बंधुओं की सुविधा को देखते हुए कार्यकारिणी के सुझाव पर इस आयोजन को एक सप्ताह आगे करने का फ़ैसला लिया गया ताकि सभी सदस्य कार्यक्रम में भाग लेकर होली का आनंद उठा सकें।
यह विशेष बैठक समाज के उपाअध्यक्ष श्रीमती सुधा राय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सर्वविदित है कि गत 23 वर्षों से समाज प्रत्येक वर्ष अनवरत होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन करता आ रहा है जिसमें शहरद्वय के विभन्न क्षेत्रों से ब्रह्मर्षि भाग लेकर होली की फुहार में एक दूसरे से मिलते हुए विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों का आनंद उठाते हैं।
गत दो वर्षों से कोरोना ने इस कार्यक्रम को भी प्रभावित किया है परंतु इस बार पुनः ब्रह्मर्षि इस आयोजन हेतु पूर्ण उत्साहित हैं। बैठक में इस आयोजन संबंधी विभिन्न विषयों पर भी चर्चा की गई जिसमें शामियाना, खान-पान, गीत-संगीत एवं अन्य रंगारंग कार्यक्रम के साथ सदस्यों को आमंत्रित करने संबंधी कई अहम मुद्दों को अंजाम दी गई। इन चीजों का दायित्व विभिन्न सदस्यों को सौंपा गया।
श्री तिरुपति राय के साथ श्री मुकेश कुमार, सहसचिव रंजीत शुक्ला एवं पूर्व अध्यक्ष गोविंद राय ने सदस्यों को आमंत्रित करने की जिम्मेदारी ली। कोषाध्यक्ष पंकज कुमार ई-निमंत्रण पत्र जल्द बनाकर प्रेषित करेंगे। श्री मनोज शाही गायक मंडली की व्यवस्था करेंगे एवं रंगारंग कार्यक्रम की ज़िम्मेदारी हर बार की तरह महिला सदस्यों को सौंपी गई। शामियाना एवं खान-पान की तैयारी का भार श्री सुनील सिंह ने लिया। अवसर पर भोजन एवं जलपान संबंधी चर्चा भी की गई जिसमें पारम्परिक होली के पकवान रखे जाने हेतु सदस्यों ने सुझाव दिया।
बैठक में उपस्थित महिला अध्यक्ष श्रीमती रागिनी सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष गोविंद जी राय, श्री मनवेंद्र मिश्रा, श्री मुकेश कुमार, श्री आर पी सिंह, श्री सुनील सिंह, डॉ आशा मिश्रा, श्री मनोज शाही, श्रीमती प्रियंका सिंह आदि ने भी कार्यक्रम का सफल आयोजन हेतु अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। समाज के सभी सदस्यों से अपने सम्पूर्ण परिवार के साथ कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पुनः एक बार गुज़ारिश की गई। धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक सम्पन्न हुआ।