ब्रह्मर्षि सेवा समाज हैदराबाद का होली मिलन समारोह, दिया यह संदेश, क्योंकि इस साल यह खास

हैदराबाद : ब्रह्मर्षि सेवा समाज हैदराबाद का होली मिलन समारोह रविवार को समर ग्रीन रिसॉर्ट सामिरपेट में हर्ष और उल्लास के साथ आयोजित हुआ। समाज के महासचिव सुनील सिंह ने मीडिया को बताया कि यह वर्ष समाज के स्थापना का 25वाँ वर्ष है। इस रजत जयंती वर्ष का हर कार्यक्रम हमारे लिए विशेष महत्व रखता है और होली मिलन समारोह इस वर्ष का पहला कार्यक्रम था।

होली रंग-गुलाल, हर्ष-उल्लास और मस्ती का त्योहार है। अतः इस कार्यक्रम का आयोजन समाज ने समर ग्रीन रिसॉर्ट में किया ताकि होली का आनंद समाज अच्छी तरह से ले सकें। समाज के अध्यक्ष मानवेन्द्र मिश्रा एवं उपाध्यक्ष अनीता राय ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। इस आयोजन में उपर्युक्त सदस्यों के साथ सह सचिव पंकज कुमार सी ए कोषाध्यक्ष प्रेमशंकर सिंह, कार्यकारिणी सदस्य पंकज कुमार सिंह, अमर सिंह, रंजीत कुमार शुक्ला, मुकेश कुमार, पूर्व अध्यक्ष गोविंद राय, सुजीत ठाकुर, महिला अध्यक्ष उषा शर्मा, मनोज शाही, मोहन कुमार, सुधा राय, डॉ आशा मिश्रा आदि ने विशेष सहभागिता निभाई।

सभी सदस्यों ने एक दूसरे को गुलाल की टीका लगाकर गले मिलते हुए होली की शुभकामनाएं दी। शहर द्वय से पधारे समाज बंधुओं ने प्रातः जलपान के उपरांत रिसॉर्ट की सैर की। रिसॉर्ट की सुविधाओं का आनंद उठाते हुए सभी लोगों ने फगुआ नृत्य के साथ रंगों की होली खेली। आलोक कुमार के सुमधुर गीतों ने सबका मन मोह लिया। मीतू शर्मा, श्वेता, गीतू शर्मा के साथ सभी लोगों ने लोक गीत, फगुआ गीत एवं फ़िल्मी गीतों के तान छेड़े।

संबंधित खबर:

मध्याह्न भोजन के उपरांत कार्यकारिणी सदस्य स्वप्निल राय और अनीता राय के नेतृत्व में मनोरंजक शब्द अन्त्याक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी सदस्यों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। अवसर पर लोक गीत और नृत्य का आयोजन भी किया गया जिसका आनंद सदस्यों ने उठाया। होली के उपलक्ष्य में समाज द्वारा बच्चों को पिचकारी और बड़ों को टी शर्ट भेंट की गई। श्रीमती सुधा राय के धन्यवाद ज्ञापन और सायंकालीन चाय नास्ता के साथ आयोजन संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष रामगोपाल चौधरी, आर एस शर्मा और वरिष्ठ सदस्य एस एन राय की विशेष उपस्थिति रही हैं। रागिनी सिन्हा, मीनाक्षी चौधरी, माधुरी ठाकुर, सुनीता शाही, सुमन सिंह, सुभाष सिंह, सौरभ सिंह, नवीन कुमार, बंटी, प्रियंका सिंह, नीरू शर्मा, सीमा, मिथिलेश देवी, देव कुमार, अनुपम, सुभाष कुमार, अरुणोदय सिन्हा, कुमकुम देवी, कल्पना राय, सूर्यनारायण राय, निधि राय, सीमा सिंह, सुशील कुमार सिंह, चंचला सिंह, शुभ्रा भारती, रूपम सिंह, भारती सिंह, बबली सिंह, रिंकु अनुराग शर्मा, ऋतु चौधरी, आशा सिंह प्रशांत सिंह, मधु सिंह, शिशिर राय, विजय लक्ष्मी राय, सच्चिदानंद राय, अतुल कुमार, जय किशोर, पिंटू सिंह, बिपिन कुमार, कपिल आदि सपरिवार समारोह में पधारकर कार्यक्रम को सफल बना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X