हैदराबाद: केंद्रीय हिंदी संस्थान, हैदराबाद केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ गंगाधर वानोडे ने हैदराबाद विश्वविद्यालय, हैदराबाद में आयोजित हिंदी पखवाड़ा के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर ‘शिक्षण संस्थानों में हिंदी का महत्व’ विषय पर व्याख्यान दिया। समारोह की अध्यक्षता हैदराबाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बी जे राव ने की।
इस अवसर पर हैदराबाद विश्वविद्यालय के सम-कुलपति प्रो आर एस सर्राजु, कुलसचिव डॉ देवेश निगम, हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो गजेंद्र कुमार पाठक, प्रो अन्नपूर्णा, वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी श्रीमती श्री ज्ञानमोटे, पुरस्कृत अध्यापक तथा कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी श्रीमती श्री ज्ञानमोटे ने किया। इस दौरान हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतिस्पर्धा में भाग ले चुके विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए।
पुरस्कार विजेताओं की सूची निम्न प्रकार हैं-