हैदराबाद: तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री हरीश राव ने कहा कि विदेयों से आये दो लोगों को ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाये जाने की पुष्टि की गई है। पॉजिटिव मरीजों को टिम्स में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। ओमिक्रॉन से मौत का खतरा बहुत कम है। उन्होंने सभी को टीका की दो खुराक लेने की सलाह दी। विदेशों से आने वाले सभी का परीक्षण किया जा रहा है। पॉजिटिव पाये जाने पर उन्हें इलाज के लिए गच्चीबौली के टिम्स अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है।
हरीश राव ने कहा कि ओमिक्रॉन से मरने की संभावना बहुत कम है। मगर व्यापकता अधिक है। उन्होंने सभी से मास्क पहनने का आग्रह किया। मंत्री ने बताया कि तेलंगाना में पहली खुराक का टीकाकरण 97 प्रतिशत पूरा हो चुका है। दूसरी खुराक का 54 प्रतिशत पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि आज ओमिक्रॉन पॉजिटिव के दर्ज किये गये दोनों मामले विदेशों से आये लोगों की है। तेलंगाना सरकार ओमिक्रॉन से निपटने के लिए तैयार हैं।
संबंधित खबर :
हैदराबाद में ओमिक्रॉन के दो मामले, अस्पताल में भर्ती दोनों फरार! शहर में हाई अलर्ट!!
मंत्री हरीश ने कहा कि हर बेड को ऑक्सीजन बेड में तब्दील कर दिया गया है। तेलंगाना में ऑक्सीजन की उपलब्धता भी बढ़ाई जाएगी। होम आइसोलेशन किट भी तैयार हैं। उन्होंने सभी से टीकाकरण करने का आग्रह किया। चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तेलंगाना में कोरोना डायग्नोस्टिक परीक्षण बढ़ाने का निर्देश दिया है। हर दिन में 30,000 से 40,000 टेस्टिंग किये जा रहे हैं। इसे और बढ़ाने के आदेश दिये गये हैं।
मंत्री हरीश राव ने ओमिक्रॉन पॉजिटिव मामलों के मद्देनजर कर्फ्यू जैसे प्रतिबंधों के सवालों का जवाब भी दिया। हरीश ने बताया कि केंद्र ने सुझाव दिया था कि ओमिक्रॉन पॉजिटिव मामले दस प्रतिशत से अधिक होने पर रात के समय कर्फ्यू जैसे प्रतिबंधों को लागू किया जाये। मगर फिलहाल तेलंगाना ऐसी कोई स्थिति नहीं है। सरकार ने सिनेमा हॉल और मॉल जैसी जगहों पर पाबंदियों को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया है। इस विषय पर विशेषज्ञों के साथ बैठक कर फैसला लिया जाएगा।
अस्पताल से भागे दो मरीजों की हुई पहचान, टिम्स में भर्ती
दूसरी ओर ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाये गये दो मरीजों के अस्पताल से भागे जाने की खबर से हैदराबाद में हड़कंप मच गया। तेलंगाना चिकित्सा विभाग ने कहा कि दो मरीजों की पहचान की गई है और उन्हें गच्चीबौली टिम्स अस्पताल में भर्ती किया गया है। कथित तौर पर परिवार के दो सदस्यों को भी आइसोलेशन में रखा गया हैं। ओमिक्रॉन से जान को खतरा नहीं है। लेकिन व्यापकता अधिक होने की संभावना है।