Happy New Year-2025: ब्लिंकिट को मिला 1,22,356 कंडोम का ऑर्डर, मालिक ने इस पर ली यह चुस्‍की

नई दिल्‍ली: नये साल की पूर्व संध्या पर देशभर में जश्न का माहौल रहा है। लोगों ने पहले ही नये साल की खूब तैयारी की थी। ब्लिंकिट पर कंडोम, मिनरल वॉटर और ईनो की जबरदस्त मांग रही है।

ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवरी सर्विस ब्लिंकिट के सीईओ अल्बिंदर ढींढसा ने बताया कि सबसे ज्यादा चॉकलेट फ्लेवर के कंडोम बिके है। नये साल की पूर्व संध्या पर ब्लिंकिट से 1,22,356 कंडोम के पैकेट ऑर्डर किए गए। इनमें 39.1 फीसदी चॉकलेट, 31 फीसदी स्ट्रॉबेरी, 19.8 फीसदी बबलगम और 10.1 फीसदी अन्य फ्लेवर के शामिल थे।

ब्लिंकिट के सीईओ ने यह भी बताया कंडोम के अलावा मिनरल वॉटर, पार्टीस्‍मार्ट और ईनो की डिमांड आई। प्यास बुझाने के लिए 45,531 मिनरल वॉटर की बोतलें लोगों ने मंगवाईं। साथ ही, 2,434 ईनो का ऑर्डर दिया गया। 22,322 पार्टीस्मार्ट के ऑर्डर आए हैं। जिस चीज की सबसे ज्‍यादा डिमांड रही, वे थे कंडोम पैक।

Also Read-

लोगों नए साल की पूर्व संध्‍या पर 1,22,356 कंडोम के पैकेट ऑर्डर किए हैं। इनमें में भी सबसे ज्‍यादा 39.1 फीसदी चॉकलेट फ्लेवर के थे। इसके बाद स्‍ट्रॉबेरी की हिस्‍सेदारी 31 फीसदी, बबलगम की 19.8 फीसदी और अन्‍य की 10.1 फीसदी रही।

अल्बिंदर ढींढसा ने नए साल की पूर्व संध्‍या पर कंडोम के जोरदार ऑर्डर पर चुस्‍की भी ली है। उन्‍होंने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर लिखा- ”1,22,356 कंडोम के पैकेट, 45,531 पानी की बोतलें, 22,322 पार्टीस्मार्ट और 2,434 इनो अभी रास्ते में हैं। लगता है किसी बड़ी पार्टी की तैयारी है। शायद आफ्टर पार्टी की तैयारी?”

गौरतलब है कि ब्लिंकिट जैसे प्लेटफॉर्म से ऑनलाइन शॉपिंग करना लोगों के लिए अब आम बात हो गई है। ऑनलाइन शॉपिंग से लोग अपनी गोपनीयता बनाए रख सकते हैं। यह आंकड़ा समाज में हो रहे बदलावों को भी दर्शाता है। यह भी एक संकेत है कि लोग सुरक्षित सेक्स के बारे में अधिक जागरूक हो रहे हैं। वे सुरक्षित सेक्स के महत्व समझ रहे हैं। (नवभारत टाइम्स से साभार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X