हैदराबाद : आईपीएल 2022 के 35वें मुकाबले में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। गुजरात ने डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम (नवी मुंबई) में खेले गये T20 मैच में कोलकाता को 8 रनों से हरा दिया।
गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाये। जवाब में 157 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बना पाई।
एक तरफ जहां गुजरात की टीम इस साल की सबसे कामयाब टीम बनके ऊभरी है। वहीं केकेआर ने अबतक मिला जुला प्रदर्शन किया है। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
गुजरात की पारी का आखिरी ओवर रसेल ने किया। इस मैच में रसेल का यह पहला ओवर ही था। रसेल ने इस ओवर में सिर्फ 5 रन दिये और 4 विकेट लिये। रसेल टी20 क्रिकेट में सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल करने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार रही है:
कोलकाता नाइट राइडर्स: वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, टिम साउथी, शिवम मावी, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।
गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी। (एजेंसियां)