हैदराबाद : तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों की भर्ती की निगरानी के लिए एक ‘कॉमन रिक्रूटमेंट बोर्ड’ की स्थापना के उद्देश्यित बिल पर केसीआर सरकार को एक पत्र लिखा है। उन्होंने शिक्षा मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी को राजभवन आने और उनसे इस बिल पर चर्चा करने का सुझाव दिया।
उन्होंने पत्र में पूछा कि पिछले आठ साल से विश्वविद्यालयों में भर्तियां क्यों नहीं की गईं? भर्तियां कैसे करते हैं? स्थानीय उम्मीदवारों को कितनी वरीयता दी जाती है? श्रेणियों को कैसे विभाजित किया जाता है?
राज्यपाल ने तेलंगाना सरकार से इन मुद्दे पर स्पष्टीकरण मांगा है। तमिलिसाई ने पत्र में उल्लेख किया गया है कि भर्ती यूजीसी के दिशानिर्देशों के अनुसार ही की जानी चाहिए।