हैदराबाद: कहते हैं कि एक विचार जीवन को बदल देता है। लेकिन यहां एक छोटी सी भूल या लापरवाही से एक मासूम बच्ची की जान ही चली गई। कोमाराम भीम आसिफाबाद जिले में एक दुखद मामला प्रकाश में आया है। पानी या दूध के बारे में नहीं जानने वाली एक मासूम बच्ची ने ठंडा पेय समझकर कीटनाशक पी ली। इसके चलते उसकी मौत हो गई। घर के सामने हंसते-खेलते रहने वाली पांच साल की बच्ची की बड़ों की भूल या लापरवाही के कारण मौत हो गई। बच्ची की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया।
मिली जानकारी के अनुसार, कोमाराम भीम आसिफाबाद जिले के भीमपुर गांव निवासी राजेश और लावण्या को पांच साल की बेटी शानवी है। सोमवार को वह अपने बड़े पिता के घर के पास खेल रही थी। इसी क्रम में उस घर में फसल पर छिड़का गया कुछ कीटनाशक बच गया था। इसके चलते उन्होंने उसे ठंडे पेय की बोतल में डालकर मकान में एक बाजू में रख दिया। शानवी खेलते-खेलते कोल्ड ड्रिंक की बोतल के पास गई और उसे लेकर पी गई। कीटनाशक पीने के बाद वह बड़े पिता के घर से माता-पिता के पास आ गई।
घर जाने के बाद शानवी उल्टी करने लगी। यह देख सभी परेशान हो गये। उन्होंने बच्ची को कागजनगर के अस्पताल ले गए। बच्चे की जांच करने वाले डॉक्टरों ने उसे मंचेरियाल जिला अस्पताल ले जाने की सिफारिश की। बच्ची के माता-पिता ने उसे मंचेरियाल अस्पताल ले गये। लेकिन अस्पताल में ले जाने के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ। किसी भी अस्पताल प्रबंधन ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती नहीं किया। आखिर एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच करने के बाद बच्ची को मृत घोषित किया। बच्ची शानवी गुंडी गांव के एक निजी स्कूल में एलकेजी की पढ़ाई कर रही थी। राजेश और लावण्या का एक और भी बेटा है।