हैदराबाद : नगर के सीमांत क्षेत्र में बहुत बड़ा हादसा टला। रंगारेड्डी जिले के आउटर रिंग रोड पर गैस लोड से जा रहा एक बड़ा टैंकर पलट गया।
मिली जानकारी के अनुसार, चर्लापल्ली औद्योगिक एस्टेट से तोंडुपल्ला की ओर जा रहे इंडियन आइल गैस टैंकर बीच सड़क पर पलटकर गिर गया। इसके चलते कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गई। यह देख अधिकारियों ने तुक्कुगुडा रविर्याला की ओर से वाहनों को डायवर्ट कर दिया।
खबर मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और गैस रिसाव के खतरे को देखते हुए क्रेन की मदद से मार्ग को क्लीयर करने में जुट गये है। गैस टैंकर के चालक और क्लीनर दुर्घटना से बाल-बाल बच गये हैं। एक बड़ी दुर्घटना टल जाने से सभी ने राहत की सास ली हैं।