हैदराबाद : रियल हीरो सोनू सूद ने मंगलवार को प्रगति भवन में तेलंगाना के मंत्री केटी रामाराव (केटीआर) से मुलाकात की। इस अवसर पर केटीआर ने सोनू सूद की ओर से देश भर में किये जा रहे सेवा कार्यक्रमों की सराहना की। इस दौरान केटीआर ने सोनू सूद से देश के चारों से मिल रहे आवेदनों के निवारण पर उठा जा रहे कदमों की विस्तार से जानकारी ली।
इस अवसर पर केटीआर ने कहा कि इस समय पूरा देश कोरोना की संकट से जूझ रहा है। ऐसे दौर में सोनू सूद लोगों के लिए एक आशा की ज्योति बनकर सामने आ रहे हैं। व्यक्तिगत रूप से इतने बड़े पैमाने पर सेवा कार्यक्रम करना बहुत बड़ा विषय है।
केटीआर के प्रशंसा के जवाब में सोनू सूद ने कहा कि वह मां की प्रेरणा से सेवा कार्यक्रम कर रहे हैं। साथ ही रियल हीरो ने हैदराबाद और यहां के लोगों से प्रति अपने लगाव को साझा किया।
बैठक के बाद मंत्री केटीआर ने सोनू सूद के लिए लंच का इंतजाम किया। बाद में उनकी सेवा कार्यक्रम गतिविधियों की सराहना करते हुए रियल हीरो को शॉल पहनाकर सम्मानित किया और एक स्मृति चिह्न भेंट किया।