हैदराबाद: स्थानीय कस्तूरबा सरकारी कॉलेज की लैब में गैस लीक की घटना सामने आई है। बताया गया है कि इस केमिकल गैस लीक में 25 छात्र बीमार पड़ गए। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी खतरे से बाहर हैं।
छात्रों ने चक्कर आने और सिर दर्द की शिकायत की है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि कौन सी गैस लीक हुई है। इसका पता लगाने के लिए फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। सभी छात्र खतरे बाहर हैं।
कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि घटनाक्रम की जानकारी प्रशासन और पुलिस को दी गई है। उन्होंने कहा कि फोरेंसिक टीम की जांच जारी है। संबंधी गैस के बारे में पता लगाया जा रहा है।
प्रयोगशाला में ऐसी किसी गैस जो छात्रों को बीमार कर दें, यह समझ के बाहर है। प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस के अफसर मौके पर पहुंच चुके हैं। इस बारे में छात्रों और अन्य लोगों से पूछताछ की जाएगी।