हैदराबाद : पुलिस ने आसानी से पैसा कमाने के लिए माओवादी के नाम पर धमकी देकर वाले पूर्व माओवादियों के एक गिरोह को गिरफ्तार किया है। राचकोंडा के सीपी महेश भागवत ने मीडिया कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।
राचकोंडा के सीपी ने बताया कि यादाद्री एसटीओ पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह आने-जाने वालों को लूट रहे थे। पिट्टल श्रीनिवास मुख्य आरोपी है। वह बंदूक बनाना जानता था। एक अन्य आरोपी अशोक फरार है।
गिरफ्तार किये गये चार आरोपी पिट्टल श्रीनिवास, वल्लाला नागमल्लय्या, एदवल्ली श्रीनिवास रेड्डी और गंगपुरम स्वामी जनशक्ति पार्टी में काम कर चुके है। फरार आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष दल गठित किया है। यह गिरोह यादाद्री के उपनगरीय इलाके में आने-जाने वालों को लूट रहे थे। साथ ही दुकानदारों को धमकी देकर पैसे मांग रहे थे। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस जाल बिछाकर गिरोह को गिरफ्तरा किया है।
पुलिस ने गिरोह के पास से तीन पिस्तौल, एक तमंचा, 6 डेटोनेटर, 15 गैस सिलेंडर, 40 ग्राम बुलेट पाउडर, माओवादी लेटरहेड, एक ड्रिलिंग मशीन और एक दोपहिया वाहन जब्त किया है। सीपी महेश भागवत ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।