हैदराबाद : स्वतंत्रता सेनानी पण्डित गंगाराम स्मारक मंच ने साहित्य जगत की महान हस्ती डॉ अहिल्या मिश्र को सम्मानित करने का फैसला लिया है। स्वतंत्रता सेनानी पण्डित गंगाराम स्मारक मंच के चेयरमैन भक्तराम ने यह जानकारी दी।
उन्होंने तेलंगाना समाचार को बताया कि डॉ अहिल्या मिश्र जी ने न केवल हैदराबाद (तेलंगाना) का, बल्कि पूरे देश में साहित्य सेवा में अपना दबदबा बनाये रखा है। अनेक संस्था और संगठन अहिल्या जी को सम्मान करने में अपना सम्मान महसूस करते है। ऐसी महान हस्ती का सम्मान करने का मौका आज स्वतंत्रता सेनानी पण्डित गंगाराम स्मारक मंच को मिला है। इसके लिए स्वतंत्रता सेनानी पण्डित गंगाराम स्मारक मंच आज गर्व महसूस कर रहा है।
डॉ अहिल्चा मिश्र का सम्मान समारोह सोमवार को सायं 4 बजे आर्य कन्या विद्यालय हाई स्कूल, कंदास्वामी मार्ग, हनुमान टेकडी, सुलतान बाजार में किया जाएगा। हाल ही में भारत सरकार के केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय में हिन्दी सलाहकार समिति में डॉ अहिल्चा मिश्र को गैर सरकारी सदस्य के रूप में मानद सदस्य के रूप में मनोनित किया है। इसी उपलक्ष में मंच की ओर से उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।
स्वतंत्रता सेनानी पण्डित गंगाराम स्मारक मंच के चेयरमैन भक्तराम
स्वतंत्रता सेनानी पण्डित गंगाराम स्मारक मंच के चेयरमैन भक्तराम ने नगर के साहित्यकार, पत्रकार, कवि, लेखकों और कादंबिनी क्बल के सदस्यों से आग्रह किया है कि वे सम्मान समारोह में बड़़ी संख्या में भाग लेकर सफल बनाये।