हैदराबाद : तेलंगाना के करीमनगर जिले में शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। खम्मम से करीमनगर जा रही तेज रफ्तार कार मानकोंडुर थाना क्षेत्र में संतुलन खो जाने के बाद सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया।
पुलिस के अनुसार, खम्मम जिले के कल्लूर में दस दिन कर्मकांड में भाग लेकर लौट आते समय हादसा हुआ। मृतकों की पहचान करीमनगर के ज्योतिनगर के निवासी के रूप में की है। मृतकों में दोनों भाई हैं।
पुलिस ने बताया कि कार में सवार कोप्पुला श्रीनिवास राव, कोप्पुला बालाजी श्रीधर (दोनों भाई), चालक इंदुरी जलंधर और श्रीराजू की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति पेंचाल सुधाकर राव गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने संदेह व्यक्त किया कि चालक के नींद में चले जाने के कारण हादसा हुआ है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।