हैदराबाद : दुनिया में दहशत फैला रहे कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेलंगाना में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। कल तक 20 पॉजिटिव केस दर्ज किये गये थे। जबकि आज चार और सामने आये हैं। इसके साथ ही तेलंगाना में ओमिक्रॉन मामलों की संख्या बढ़कर 24 हो गई हैं। विदेश से शमशाबाद एयरपोर्ट आने वाले में तीन तथा पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आये एक व्यक्ति को ओमिक्रॉन पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई हैं। तीनों भी गैर-जोखिम वाले देशों से आये प्रतीत होते हैं।
चिकित्सा विभाग ने बताया कि तेलंगाना में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले चिंता का विषय है। संक्रमितों को इलाज के लिए गांधी अस्पताल और गच्चीबौली टिम्स अस्पताल में भर्ती किया गया हैं। सोमवार को राजन्ना सिरिसिला जिले के लिए एक व्यक्ति ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाया गया। दुबई से आये व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। चार अन्य भी ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाये गये हैं। डॉक्टरों ने यह भी बताया कि पॉजिटिव पाये गये चार मरीजों की हालत चिंताजनक है। कैंसर के इलाज के लिए हैदराबाद आने वाले ओमिक्रॉन संक्रमित हो जाना चिंता का विषय है।
गौरतलब है कि 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में पाये गये ओमिक्रॉन वेरिएंट दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है। भारत में पहला मामला दस दिन पहले दर्ज किया गया था और अब तक 200 से अधिक सकारात्मक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र (54) और दिल्ली (54) में सामने आए हैं। डेल्टा वेरिएंट की तुलना में ओमिक्रॉन तीन गुना तेजी से फैल रहा है। इसके चलते केंद्र ने राज्य सरकारों को अलर्ट किया है।