हैदराबाद : केंद्र सरकार ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच एक और फोर लेन राजमार्ग को मंजूरी दी है। केंद्रीय परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने खम्मम (तेलंगाना) से देवरापल्ली (आंध्र प्रदेश) तक फोर लेन सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग दर्जा उपलब्ध कराते हुए आदेश जारी किया है।
केंद्र ने इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग का नंबर 765DG भी आवंटित किया है। करीब 158 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के पूरा होने से दोनों तेलुगु राज्यों के बीच का सफर काफी आसान हो जाएगा।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार इस सड़क को ग्रीनवे के तौर पर बनाने का फैसला पहले ही कर चुका है। तेलंगाना से कृष्णपट्टणम और विशाखापट्टणम बंदरगाहों तक यह राजमार्ग माल ढुलाई की सुविधा प्रदान करता है। हैदराबाद से सूर्यापेट तक फोर लेन का राष्ट्रीय राजमार्ग पहले से ही उपलब्ध है। सूर्यापेटी से खम्मम तक फोर लेन विस्तारीकरण का कार्य जारी है।
खम्मम से देवरापल्ली तक सड़क को फोर लेन में विस्तारित किया जाना है। वहां से विशाखापट्टणम तक के लिए पहले से ही फोर लेन का मार्ग है। योजना के अनुसार यदि काम पूरा होता है तो हैदराबाद से देवरापल्ली होते हुए विशाखापट्टण तक 625 किमी मार्ग फोर लेन में विस्तारित हो जाएगा। अब इस राजमार्ग को नंबर भी सौंपा गया है। इसके चलते इसी वित्तीय वर्ष में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो जाने के संकेत भी दिखाई दे रहे हैं।