हैदराबाद : तेलंगाना में आज 5 और ओमिक्रॉन पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। कल तक प्रदेश में 79 ओमिक्रॉन मामले दर्ज किये गये थे। रविवार शाम तक यह संख्या 84 हो गई है। चिंता की बात यह है कि पिछले एक हफ्ते में ही ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या दोगुनी हो गई है। वहीं रोजाना दर्ज हो रहे कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या भी बढ़ती ही जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग ने यह भी बताया कि आज 274 कोरोना मामले सामने आये हैं। जीनोम सीक्वेंसिंग (genome sequencing) के लिए भेजे गये कुछ नमूने के नतीजे आना बाकी हैं।
दूसरी ओर ओमिक्रॉन मामलों में बढ़ोत्तरी के मद्देनजर सरकार ने महत्वपूर्ण निर्देश जारी किये हैं। सरकार ने उन कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा दिया है जिनमें बड़ी भीड़ जमा होने की संभावना है। सभा, रैली और धार्मिक सभाओं पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किये है।
उसी के तहत सरकार ने रविवार को टैंक बंड पर संडे-फंडे कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया। यातायात प्रतिबंध हटा दिया। जीएचएमसी और हैदराबाद पुलिस ने इस आशय की चेतावनी जारी की है। संडे-फन डे और चारमीनार में आयोजित ‘एक शाम चारमीनार’ कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया है।