India & Sri Lanka: टी-20 का संग्राम आज से, शिखर धवन के पहलवान हैं तैयार

हैदराबाद : भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी-20 मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium, Colombo) में रविवार को खेला जाएगा। यह मुकाबला रात 8 बजे शुरू होगा। टी-20 सीरीज में तीनों मुकाबले 25, 27 और 29 जुलाई को इसी स्टेडियम में खेले जाएंगे।

वन-डे सीरीज जीतकर टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं। शिखर धवन की कप्तानी में तीन मैचों की वन-डे सीरीज में श्रीलंका को 2-1 से हराया। लेकिन आखिरी वन-डे में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका ने तीसरे व आखिरी मुकाबले में भारत को तीन विकेट से हराया। अब टी-20 की बारी है। हर तरह से भारतीय टीम का पलड़ा भारी है।

पहले टी-20 में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को डेब्यू का मौका मिल सकता है। चक्रवर्ती ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके अलावा पहले कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान शिखर धवन कई और खिलाड़ियों को आजमाना चाहेंगे।

इसके अलावा देवदत्त पडीक्कल और ऋतुराज गायकवाड़ में से भी किसी को डेब्यू का मौका मिल सकता है। दोनों ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था। वरुण चक्रवर्ती की खासियत यह है कि अलग-अलग अंदाज में गेंदबाजी कर लेते हैं। मुख्य रूप से ऑफ ब्रेक, कैरम बॉल आदि। उन्हें आईपीएल में ऐसा करते हुए देखा गया है। मालूम हो कि वह खराब फिटनेस और चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाए थे और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी नहीं खेले थे।

इसी तरह ईशान किशन और संजू सैमसन दोनों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा पांड्या ब्रदर्स का चयन लगभग तय माना जा रहा है। बता दें कि इससाल होने वाले टी-20 विश्व के लिहाज से यह सीरीज अहम मानी जा रही है।

उधर, आखिरी वन-डे में भारत को तीन विकेट से हराने के बाद श्रीलंका का भी मनोबल बढ़ा है। नये कप्तान दासुन शनाका अपने खिलाड़ियों में जीत का जज्बा भरने की कोशिश की है। टीम में भानुका राजपक्षा, चमिका करुणारत्ने और अविष्का फर्नांडो जैसे अच्छे बल्लेबाज हैं, जिससे श्रीलंका भारतीय टीम को कड़ी चुनौती दे सकता है।

भारत की टीम इस प्रकार हैं: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडीक्कल,ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, कृष्णप्पा गौतम, कुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया।

श्रीलंका की टीम इस प्रकार हैं: दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षा, पथुम निसंका, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, आशेन बंडारा, मिनोड भानुका, लाहिरु उदारा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, बिनुरा फर्नांडो, दुष्मंथा संदाकन, अकिला धनंजय, शिरन फर्नांडो, धनंजय लक्षण, ईशान जयरत्ने, प्रवीण जयविक्रमा, असिथा फर्नांडो, कसुन रजिता, लाहिरु कुमारा और इसुरु उदाना। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X