यूक्रेन से 219 यात्रियों को लेकर पहली विमान मुंबई में उतरी, आने वाले दो विमानों 13 तेलुगु छात्र

हैदराबाद : यूक्रेन से 219 यात्रियों को लेकर पहली उड़ान भरने वाली विमान मुंबई में उतरी है। इस अवसर पर स्वदेश लौटने वालों का केंद्रीय मंत्री ने गर्मजोशी से स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भारतीयों का स्वागत किया। इस मौके पर फ्लाइट में सवार सभी लोगों ने मंत्री को देखकर जय हिंद का नारा लगाया।

मंत्री ने कहा कि किसी को घबराने और चिंता करने की जरूरत नहीं है। यूक्रेन में फंसे बाकी भारतीयों को भी सुरक्षित भारत लाया जाएगा। प्रधान मंत्री ने भी यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के साथ बात कर चुके हैं। रूस ने भी सभी भारतीयों को सकुशल भेजने का वादा किया है। आप यूक्रेन में अपने दोस्तों को भी हिम्मत दें। एक और फ्लाइट रविवार सुबह तक भारत आने वाली है। केंद्रीय मंत्री ने इस अवसर पर एयर इंडिया के कर्मचारियों को भी धन्यवाद दिया।

फ्लाइट आज दोपहर भारत के लिए रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से रवाना हुई। यूक्रेन में युद्ध शुरू होने के साथ ही शनिवार को वहां से भारतीय छात्रों का आना शुरू हो गया। 219 लोगों को लेकर एक विमान पहले ही मुंबई के लिए रवाना हो चुका है। दो और विमान उड़ान भरने के लिए तैयार हैं। इन दो विमानों में भारतीयों में 13 तेलुगु छात्र भी है।

यूक्रेन की सेना में भर्ती होने के लिए कतार में खड़ा 80 साल का बुजुर्ग

दूसरी ओर यूक्रेन और रूस के बीच बढ़ते तनाव के बीच सोशल मीडिया पर यूक्रेन के नागरिकों की दिल झकझोर देने वाली तस्वीरे सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। यूक्रेन में एक मेट्रो स्टेशन पर कपल के अलविदा कहने की वायरल तस्वीर से लेकर एक पिता और बेटी के रोने और एक-दूसरे को गले लगाने तक दृश्यों ने लोगों के आंखों में आंसू निकल आये है। शादी होते ही एक जोड़ा युद्ध के लिए रवाना हुए है।

https://twitter.com/KatyaYushchenko/status/1496983880494198789?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1496983880494198789%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fzara-hatke%2Fviral-photo-80-year-old-man-lined-up-to-join-the-ukrainian-army-his-photo-goes-viral-2790703

इसी क्रम अब यूक्रेन की सेना में भर्ती होने के लिए लाइन में खड़े एक बुजुर्ग की तस्वीर वायरल हो रही है। कैटरीना युशचेंको द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई इस तस्वीर में एक बुजुर्ग शख्स बैग लिए खड़ा है। वह सेना में शामिल होने के लिए तैयार है। उनके बैग में मौजूद सामग्री को देखकर सबकी आंखें नम हो रही है।

पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, “किसी ने इस 80 वर्षीय बुजुर्ग की एक तस्वीर पोस्ट की। वह बुजुर्ग सेना में शामिल होने के लिए खड़ा है। उसके साथ 2 टी-शर्ट, पैंट की एक जोड़ी, एक टूथब्रश और दोपहर के भोजन के लिए कुछ सैंडविच के साथ एक छोटा सा बैग है। उन्होंने कहा, कि वह अपने पोते-पोतियों के लिए ऐसा कर रहे थे।”

बुजुर्ग की तस्वीर को अबतक दो लाख से ज्यादा लाइक्स और ढेरों कमेंट्स कर चुके है। लोग अपने देश के लिए बहादुर बुजुर्ग के देश के प्रति प्यार की तारीफ करने से खुद को रोक ही नहीं पा रहे हैं। यह देख लोग बधाई दे रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X