हैदराबाद : तेलंगाना के मुलुगु जिले में रविवार को फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया। मुलुगु जिले के वेंकटपुरम थाने में कांस्टेबल और एसआई के बीच कहासुनी के दौरान गोलीबारी की घटना हुई। सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल स्टीफन ने सीआरपीएफ एसआई उमेश पर दो राउंड फायरिंग की। इस फायरिंग में एसआई उमेश की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ की 39वीं बटालियन के हेड कांस्टेबल स्टीफन वेंकटपुरम थाना परिसर में तैनात था। रविवार को मेस में खाना बनाने की जगह ड्यूटी को लेकर एसआई उमेश चंद्र और हेड कांस्टेबल स्टीफन के बीच कहासुनी हो गई।
हेड कांस्टेबल स्टीफेन ने एसआई से कहा कि मेस में हमेशा मेरी ड्यूटी क्यों डालते है। यह सुनकर एसआई उमेश भड़क गये और कहा कि जहां पर भी ड्यूटी डाले वहां पर तुम्हें करना है। इसी दौरान स्टीफे ने उमेश पर दो राउंड फायरिंग कर दी। घटना में उमेश की मौके पर ही मौत हो गई।
इसके बाद में घबराए गये स्टीफेन ने उसी बंदूक से खुद को गोली मार ली। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह देख आसपास के कांस्टेबलों ने उसे सरकारी अस्पताल ले गये। स्टीफेन की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। अधिकारी गोलीबारी घटना की जांच कर रहे हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।