हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की एक हरकत इस समय सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। विराट की इस हरकत के लिए हर कोई उनकी आलोचना कर रहा है। कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले हुए राष्ट्रगान में कुछ ऐसी हरकत की कि उसे देखने वाले गुस्सा कर रहे हैं।
दरअसल हुआ यह कि विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के समय एक अशोभनीय हरकत करते हुए कैमरे में कैद हो गये। मैच से पहले होने वाले राष्ट्रगान के दौरान विराट कोहली (च्युइंग गम) चिंगम चबाते हुए पाये गये। इससे जुड़ा एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
दर्शकों ने इस हरकत को राष्ट्रगान का अपमान कह रहे हैं। सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया है। विराट कोहली क्रिकेट की कप्तानी छोड़ चुके हैं। ऐसे में कप्तानी की जिम्मेदारी से मुक्त होने के बाद विराट को इस तरह का रवैया फैन्स को जरा भी पसंद नहीं आ रहा है। विराट कोहली की इस गलती ने सभी को नाराज कर दिया है। लोगों ने बीसीसीआई से विराट के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी कर रहे हैं। (एजेंसियां)
Virat Kohli Chewing gum during National Anthem is highly disrespectful. pic.twitter.com/MADtYS2c9u
— Karamjot Singh (@Karamjot_Singh1) January 23, 2022