हैदराबाद : बीजेपी के नेता और हुजुराबाद के विधायक ईटेला राजेंदर ने सिद्दीपेट जिले के मुख्यमंत्री केसीआर एर्रवल्ली फार्म हाउस खेत में
दुर्घटना में मारे गए आंजनयुलु के परिवार से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात की। इस दौरान ईटेला मुख्यमंत्री केसीआर पर जमकर बरसे। ईटेला ने कहा कि मछली पकड़ने वाले परिवार में पैदा हुए आंजनेयुलु पांच मिनट तक पानी में डूबकर रह सकता है।
बीजेपी नेता ने आंजनेयुलु की मौत पर पूरी जानकारी का खुलासा करने और मृतक के परिवार को आर्थिक रूप से मदद करने की भी मांग की। इस अवसर पर विधायक ने बीजेपी की ओर मृतक परिवार को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।
विधायक ने कहा कि इस समय पुलिस आंजनेयुलु के परिवार को डरा-धमका सकती हैं। मगर इस घटना पर तेलंगाना समाज को मालूम है कि इस घटना पर कैसी प्रतिक्रिया देनी है। यह तो वक्त पर पता चलेगा। तेलंगाना समाज केसीआर को सबक सिखाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
ईटेला ने कहा कि इस एरिया के लोगों ने सोचा कि मुख्यमंत्री केसीआर यहां पर रहे तो लाभ, स्वेच्छा और सुरक्षित रह सकेंगे। मगर आंजनेयुलु की मौत ने यहां की लोगों की आंखें खोल दी है।
इससे पहले आंजनेयुलु के परिवार के सदस्य और स्थानीय लोगों ने आंजनेयुलु की मौत, पुलिस के रवैये और घटित घटना के बारे में विधायक ईटेला राजेंदर को विस्तार से बताया। उनकी बातें सुनकर ईटेला के आंखें नम हो गई।
उन्होंने ईटेला को बताया कि पुलिस ने तो पहले आंजनेयुलु के मौत के बारे में तो फार्म हाउस में होने की बात से इंकार किया। लोगों को आरोप को झूठ करार दिया। मगर लोगों के दबाव के बाद आंजनेयुलु की मौत फार्म हाउस में मौत की बात कबूल कर ली। फार्म हाउस में ही पोस्टमार्टम किया गया। शव को गांव में पहंचते ही अंतिम संस्कार जल्द करने पर दबाव डाला गया। शव को देखने के भी नहीं दिया गया। हमें आंजनेयुलु की मौत पर अनेक संदेह है।