हैदराबाद : तेलंगाना सरकार ने इंजीनियरिंग कोर्स की फीस को अंतिम रूप दे दिया है। तेलंगाना के शिक्षा विभाग ने इस आशय के आदेश जारी किए हैं। राज्य सरकार ने एएफआरसी की सिफारिशों के अनुसार राज्य के 159 कॉलेजों में फीस को अंतिम रूप देते हुए आज एक जीओ जारी किया है।
शिक्षा विभाग के ताजा आदेश से राज्य के सभी 40 कॉलेजों में इंजीनियरिंग की फीस एक लाख रुपये से अधिक हो गई हैं। इंजीनियरिंग कॉलेजों में न्यूनतम फीस 40 हजार रुपए कर दी गई है। कुछ सरकारी कॉलेजों में यह शुल्क एक लाख रुपये पार हो गई हैं। एमजीआईटी में 1.60 लाख रुपये, सीवीआर में 1.50 लाख रुपये, सीबीआईटी और वासवी कॉलेजों में 1.40 लाख रुपये की फीस तय की गई हैं। राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि ये शुल्क अगले तीन साल तक प्रभावी रहेंगे।
साथ ही शिक्षा विभाग ने MBA, MCA और MTech की फीस भी फाइनल कर दी है। सरकार ने एमबीए और एमसीए के लिए न्यूनतम वार्षिक शुल्क 27 हजार रुपये और एमटेक के लिए न्यूनतम वार्षिक शुल्क 57 हजार रुपये निर्धारित करते हुए आदेश जारी किया है।
इस बीच, स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन ने हाल ही में MSET (इंजीनियरिंग) के लिए फाइनल काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया है। इंजीनियरिंग काउंसलिंग का तीसरा चरण इस महीने की 21 तारीख से शुरू होगा। शिक्षा विभाग ने प्रवेश प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने और कक्षाएं संचालित करने के प्रयास तेज कर दिए हैं।