हैदराबाद : दिवाली के दिन दोनों तेलुगु राज्यों में विभिन्न हादसों में आठ लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, तेलंगाना के जनगांव जिले के गोवर्धनगिरी के पास अज्ञात वाहन के टक्कर मारे जाने के कारण दो लोगों की मौत हो गई।
इसी क्रम में महबूबनगर जिले के गंडिड मंडल के मनसूरपल्ली के पास दो बाइकों की भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही यादाद्री जिले के मलकापुर के पास बस ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में दंपत्ति (दोनों) की मौत हो गई।
Also Read-
दूसरी ओर पड़ोसी आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के पामर्रु के पास कार के संतुलन खो जाने के बाद नहर में जा गिरी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। समाचार लिखे जाने तक पीड़ितों के नामों का पता नहीं चल पाया है। त्योहार के दिन हादसे हो जाने से गावों में मातम छा गया है। पुलिस हादसों की जाच पड़ताल कर रही है।