प्रभावती जोन की सम्यक सामायिक में विमल जी सुराणा को अर्पित की गई श्रद्धांजलि

हैदराबाद (श्रीमती प्रभा दूगड़ की रिपोर्ट) : सोमवार को प्रभावती जोन की दिसंबर महीने की सामायिक स्व. श्रीमान् विमलजी, श्रीमती सरिता जी सुराणा के निवास तिरुमलगिरी में संपन्न हुई।

नितनेम के पश्चात भक्तामर स्तोत्र, उवसग्गहर स्तोत्र, पैंसठिया छंद, भावै भावना आदि पुरानी ढालों का संगान किया गया। लोगस्स के ध्यान द्वारा श्रीमान विमल जी सुराणा को जोन की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

श्रीमती सरिता जी सुराणा एक स्वतंत्र लेखिका हैं। वे समाज में घटित होने वाली घटनाओं से प्रभावित होकर अलग-अलग विषयों पर समसामयिक कहानियां लिखती हैं। उन्होंन सभी को अपनी स्व लिखित पुस्तक “मां की ममता” भेंट की। उपस्थित सभी सदस्यों ने उनकी पुस्तक के प्रकाशन पर बधाइयां देते हुए शुभकामनाएं प्रकट की ‌। सुश्री खुशबू सुराणा ने सबको धन्यवाद दिया।

अंत में श्रीमती प्रभा दूगड़ ने सब को नववर्ष की बधाइयां देते हुए कहा कि आने वाला नया साल 2023 हम सबके जीवन में नई बहारें, नया उत्साह, नई उमंगें, नया उल्लास और मन में नया विश्वास लेकर आए।

आज की सामायिक में श्रीमती सरिता सुराणा, सुश्री खुशबू सुराणा, श्रीमती विमला श्यामसुखा, श्रीमती मंजू नौलखा, श्रीमती अरुणा भंडारी, श्रीमती सुशीला मोदी, श्रीमती ममता सुराणा एवं श्रीमती प्रभा दूगड़ उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X