हैदराबाद : आर्य समाज मंदिर, महर्षि दयानन्द मार्ग, सुलतान बाजार के स्थापना के 132 वीं वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में आर्य जगत के महान चिन्तक एवं वेदों का पद्यानुवाद में अपना जीवन समर्पित वाले डॉ विजयवीर विद्यालंकर जी को स्वतंत्रता सेनानी पण्डित गंगाराम स्मारक मंच की ओर से अभिनन्दन पत्र द्वारा सम्मानित किया जाएगा। सम्मान कार्यक्रम रविवार को आर्य समाज मंदिर में श्रावणी वेद प्रचार सप्ताह की पूर्णाहुति के बाद 6.30 बजे किया जाएगा।
बदायूं उत्तर प्रदेश से पधारे गुरुकुल के आचार्य स्वामी विजयदेव नैष्टिक के कर कमलों से डॉ विजयवीर विद्यालंकर जी को अभिनन्दन पत्र से सम्मानित किया जाएगा। आप सभी से विनम्र प्रार्थना हैं कि इस शुभ अवसर पर उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।
यह भी पढ़ें-