हैदराबाद : हिंदी महाविद्यालय की सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ आर सुमनलता को कोम्मारेड्डी शिवशंकर रेड्डी स्मारक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार प्रदान कार्यक्रम कडपा शहर (आंध्र प्रदेश) के सीपी ब्राउन पुस्तकालय सभागार में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध अनुवादक और प्रोफेसर डॉ जे एल रेड्डी मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर आसीन थे।

आयोजकों ने कहा कि तेलुगु से हिंदी भाषा में अच्छी-अच्छी पुस्तकों का अनुवाद हो इसी उद्देश्य से यह पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है। प्रथम पुरस्कार ग्रहिता को 20 हजार रुपये और द्वितीय पुरस्कार ग्रहिता को 10 हजार रुपये प्रशस्ति पत्र, सरस्वती देवी की प्रतिमा दी जाती है। डॉ सुमनलता को साल 2016, 2024 और 2025 में यह पुरस्कार प्रदान किया गया। कोम्मारेड्डी शिवशंकर रेड्डी स्मारक पुरस्कार प्रदान से सम्मानित किये जाने पर साहित्यकार, कवि और लेखकों ने सुमनलता को बधाई दी है।
यह भी पढ़ें-
गौरतलब है कि तेलुगु से हिंदी अनुवाद करने वाले उत्तम अनुवादकों को पिछले दस सालों से कोम्मारेड्डी शिवशंकर रेड्डी स्मारक समिति पुरस्कार प्रदान कर रहा है। मुख्य रूप से गुरु कोम्मारेड्डी शिवशंकर रेड्डी के पास हिंदी पढ़ने वाले छात्रों और अच्छी नौकरी करने के बाद सेवानिवृत्त हो चुके शिष्यों को यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इस पुरस्कार प्रदान में शिवशंकर रेड्डी परिवार के सदस्य भी सहयोग कर रहे हैं।