वाजा इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव शिवेंद्र प्रकाश द्विवेदी के पिता डॉ रामकुमार का निधन, तेलंगाना इकाई का गहरा शोक

सुल्तानपुर: राष्ट्रीय स्तर पर देश के लेखकों – पत्रकारों के प्रथम साझा मंच राइटर्स एंड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन इंडिया (वाजा) के राष्ट्रीय महासचिव तथा प्रयागराज से प्रकाशित मधुर सौगात, नई दिल्ली और लखनऊ से प्रकाशित नई पीढ़ी समाचार पत्र / पत्रिका तथा प्लास्टिक्स टुडे और संयुक्त व्यापार नामक व्यावसायिक पत्रिकाओं के संपादक शिवेंद्र प्रकाश द्विवेदी के पिता डॉ रामकुमार द्विवेदी (87) का निधन विगत 19 सितंबर की रात हो गया। डॉ द्विवेदी अपने पीछे 6 पुत्रों और उनका भरा पूरा परिवार छोड़ कर चले गए।

कौन थे डॉक्टर रामकुमार द्विवेदी?

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जनपद में पयागीपुर चौराहे से 6 किलोमीटर पूर्व लखनऊ वाराणसी राजमार्ग पर स्थित ग्राम महानपुर के मूल निवासी 80 के आखिरी दशक में उपरोक्त गांव के प्रधान थे। जिन्होंने स्वास्थ्य विभाग की सरकारी नौकरी छोड़कर लखनऊ वाराणसी राजमार्ग पर स्थित हनुमानगंज बाजार में आज से साठ वर्ष पूर्व अपनी क्लिनिक खोली थी।

वे क्षेत्र के सबसे प्रतिष्ठित डॉक्टर थे। उन्होंने बाबा भगवान दास आदर्श इंटर कॉलेज विकवाजितपुर के संस्थापक सदस्य और शिशु शिक्षा निकेतन हनुमानगंज के संस्थापक के तौर पर नई पीढ़ी की शैक्षिक उन्नयन का प्रयास किया। क्षेत्र की सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करने के लिए उन्होंने आदर्श रामलीला कमेटी विकवाजीतपुर की स्थापना की और बतौर प्रबंधक जीवन के आखिरी दौर तक उसका संचालन करते रहे।

बताते चलें कि यह क्षेत्र की सबसे बड़ी रामलीला कमेटी है जहां आज भी प्रतिवर्ष दीपावली के पहले रविवार और सोमवार को दो दिवसीय रामलीला मंचन व क्षेत्र का सबसे बड़ा मेला लगता है। इसी तरह क्षेत्र की सबसे बड़ी बाजार हनुमानगंज में नवरात्रि के दिनों में दुर्गा पूजा उत्सव का प्रारंभ उन्होंने ही किया था। क्षेत्रीय राजनीति में भी उनकी गहरी पकड़ थी। देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी उन्हें व्यक्तिगत तौर पर जानते व पहचानते थे।

Also Read-

इसी क्रम में राइटर्स एंड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन इंडिया (वाजा) तेलंगाना इकाई ने वाजा के महासचिव शिवेंद्र प्रकाश द्विवेदी के पिता डॉ रामकुमार द्विवेदी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। यहां जारी शोक संदेश में तेलंगाना इकाई के सलाहकार डॉ अहिल्या मिश्र,अध्यक्ष एनआर श्याम, उपाध्यक्ष मुरलीकृष्णा, महासचिव देवा प्रसाद मायला, सांगठनिक सचिव के राजन्ना और वाजा महिला इकाई के सदस्यों ने दिवंगत रामकुमार द्विवेदी के आत्मा को शांति प्रदान करने और शोकाकुल परिवार को संबल प्रदान करने की अपेक्षा व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X