हैदराबाद : डॉ. राधाकृष्णन टीचर्स स्वयं सेवक ग्रुप के सौजन्य से 16 और 17 नवंबर को आभासी पटल पर हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य हिंदी शिक्षण में व्याकरण को कैसे सरल एवं सहज बनाया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्र लाभांवित हो सके। संचालक के रूप में भोला सिंह ने पटल का कार्यभार संभाला। कार्यशाला में लगभग 250 शिक्षकों ने भाग लिया।
इस कार्यशाला के प्रशिक्षक डॉ.अजीत कुमार चौहान ने आभासी पटल से जुड़े शिक्षकों का व्याकरण संबंधी भ्रांतियों को दूर किया। हिंदी शिक्षण में व्याकरण को कैसे सरल बनाया जाए और कक्षा को रोचक बनाते हुए छात्रों को लाभांवित किया जाए इस पर चर्चा की। बड़े ही सहजता के साथ अजीत द्वारा शिक्षकों के संदेह और समस्या का समाधान करते हुए उनका मार्गदर्शक किया गया।
यह भी पढ़ें-
अंत में संचालक ने बताया RKTSHG के वेबसाइट www.rktshgindia.org पर जाकर हर अध्यापक निःशुल्क पंजीकरण करके समूह जुड़ सकता है। जुड़ने के बाद समूह से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। कार्यशाला से जुड़े सभी शिक्षकों को संस्था की तरफ से सहभागिता प्रमाण पत्र दिया गया। इस दौरान डॉ राधाकृष्णन शिक्षक समूह के संस्थापक डॉ अजीत कुमार चौहान, सह-संस्थापक भोला सिंह का आभार प्रकट करते हुए शिक्षकों ने भविष्य में इस तरह कार्यशालाओं का आयोजन करने अपील की|