हैदराबाद (तेलंगाना समाचार की रिपोर्ट) : पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (Public Relations Society of India) के पीआरएसआई हैदराबाद चैप्टर (PRSI Hyderabad Chapter) की वार्षिक आम बैठक (Annual General Meeting) बेगमपेट स्थित होलट द प्लाजा में हुई। बैठक में नये पदाधिकारियों की (2022- 2024) घोषणा की गई। पीआरएसआई हैदराबाद चैप्टर के चेयरमैन के रूप में एक बार फिर डॉ पी वेणुगोपाल रेड्डी चुने गये।
इसी क्रम में डॉ एस रामू (सह ऑप्ट) उपाध्यक्ष, के यदागिरी – सचिव, श्रीमती अपर्णा राजहंस – संयुक्त सचिव, वी वी बुजंगा राव – कोषाध्यक्ष चुने गये। इसी तरह वी सुधाकर – ईसीएम (ई), पी लिंगा रेड्डी – ईसीएम (ई), राजेह कल्याण – ईसीएम (ई), बी महेश – ईसीएम (सी), डॉ राज कुमार – ईसीएम (सी), सुश्री साजिदा खान – ईसीएम (सी) चुन लिये गये।
एनसी सदस्य के रूप में वाई बाबजी नेशनल जनरल सेक्रेटरी पदेन, डॉ पी वेणु गोपाल रेड्डी – अध्यक्ष, कृष्ण बाबजी, पी मोहन राव, वी मधुसूदन, केआरके चारी, श्रीकर रेड्डी, के यदागिरी, पी एस आर मूर्ति चुन गये। सलाहकार के रूप में डॉ जे चेन्नय्या, सी रविंदर रेड्डी और डीवी सुब्बा राव चुने गये।
चुनाव अधिकारी चेन्नय्या ने बताया कि पीआरएसआई हैदराबाद चैप्टर की चुनाव संबंधि अधिसूचना जारी की गई थी। मगर पदाधिकारियों के कार्यकाल की सफलता को देखते हुए किसी ने भी वर्तमान पदाधिकारियों खिलाफ किसी ने भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। उन्होंने यह भी बताया कि जो नामांकन पत्र दाखिल किये गये वो केवल वर्तमान पदाधिकारियों ने मात्र दाखिल किये। इससे पहले कोषाध्यक्ष यादगिरी ने वित्तीय रिपोर्ट पेश किया। इसका सभी ने सम्मति से स्वीकार कर लिया।
इस दौरान सभी वक्ताओं ने चेयरमैन डॉ वेणुगोपाल रेड्डी की कार्यशैली की जमकर प्रशंसा की और कहा कि रेड्डी ने हैदराबाद चैप्टर का नाम पूरे देश में रोशन कर दिया है। उनके काम करने की लगन का वर्णन करने के लिए शब्द बस नहीं होते हैं।
इस अवसर पर चेयरमैन डॉ वेणुगोपाल रेड्डी ने कहा कि पीआरएसआई हैदराबाद चैप्टर को इस मंजिल तक पहुंचाना आपके सहयोग से ही संभव हो पाया है। उन्होंने आह्वान किया कि आने वाले दिनों में पीआरएसआई हैदराबाद चैप्टर सदस्यों की संख्या को 250 तक पहुंचाया जाये। इसके लिए सभी सदस्य इस कार्य को अपने हाथों में ले। अवसर पर सभी सदस्यों ने नये पदाधिकारियों को बधाई दी। यादगिरी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ वार्षिक आम बैठक समाप्त हुई।