[नोट- हाल ही में हैदराबाद के साहित्यकार और लेखक एलएम धनुका जी ने डॉ बालकृष्णा सुरेखा कोलकता वाले जी से गरिमा पुरस्कार समारोह में परिचय करवाया। डॉक्टर की नि:शुल्क सेवा भाव की बातें सुनकर अच्छा लगा। हर बीमारी और इलाज के लिए लोगों को बहुत पैसा खर्च करना पड़ता है। तब भी ठीक होने की कोई गैरंटी नहीं होती है। विश्वास है तेलंगाना समाचार के पाठक इसका लाभ उठाएंगे।]
हैदराबाद : डॉ बालकृष्णाजी सुरेखा (कोलकता वाले) की नि:शुल्क चिकित्सा सेवा का लाभ अब हैदराबाद शहर के लोगों को मिलने लगा है। डॉ बालकृष्णाजी सुरेखा की सेवा अग्रवाल समाज, तेलंगाना द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही है।
वर्तमान में इनके मिलने का समय हर रविवार सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक है। आप डॉक्टर बालकृष्णा सुरेखा जी से मिलकर स्पोण्डिलाइट्स, गेसट्रिकडिसआर्डर, माइग्रेन, पेरालिसिस, जाईन्टपेन और अन्य बीमारियों का बिना सर्जरी के इलाज करवा सकते हैं। डॉक्टर बालकृष्णा सुरेखा एक्युप्रेसर, मेगनेटथेरेपी, आयुर्वेदिय चिकित्सा एंव प्राकृतिक चिकित्सा में निपुण हैं।
डॉक्टर बालकृष्णा सुरेखा से मिलने का स्थान है: अग्रवाल समाज, तेलंगान (रजि०), 301, राघवरत्ना टावर्स, चिरागअली लेन, आबिड्स हैदराबाद। इच्छुक व्यक्ति डॉक्टर बालकृष्णा सुरेखा (9830034303) से मिलकर निशु:ल्क सेवा का लाभ उठा सकते हैं।