हैदराबाद : सिद्दीपेट जिलाधीश पी वेंकटरामी रेड्डी और कामारेड्डी कलेक्टर शरत ने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) के पैर पड़े हैं। रविवार को केसीआर ने सिद्दीपेट में नये जिलाधीश कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके बाद केसीआर ने जिलाधीश वेंकटरामी रेड्डी को कुर्सी पर बिठाकर बधाई दी। इस दौरान जिलाधीश ने उठकर सीएम केसीआर के पैर पड़े। इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों को सीएम से परिचय करवाया। वो भी केसीआर के पैर पड़े।
इसके बाद सीएम केसीआर कामारेड्डी में जिलाधीश भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लिया। भवन के उद्घाटन करने के बाद सीएम कलेक्टर चैंबर गये। चैंबर में कलेक्टर शरत ने अपनी सीट पर बैठने से पहले सीएम केसीआर के पैर पड़े। इस कार्यक्रमों का टीवी पर सीधा प्रसारण देख रहे लोग आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि आईएएस अधिकारी एक नेता के पैर कैसे लग सकते हैं। इन दोनों ने जिलाधीश पद की गरिमा को कम किया है।
आपको बता दें कि साल 2016 में भी पी वेंकटरामी रेड्डी ने पहली बार सीएम केसीआर के समक्ष जिलाधीश के रूप में पदभार संभाला था। उस समय भी वेंकटरामी रेड्डी ने केसीआर के पैर पड़कर आशीर्वाद लिया था। उस दौरान उनकी आलोचना हुई थी। अब फिर वही सीन रिपिट हुआ है। पिछले संसदीय चुनावों के दौरान मलकाजगिरी और दुब्बाका उपचुनाव के दौरान वेंकटरामी रेड्डी टीआरएस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का प्रचार चल पड़ा था, मगर ऐसा नहीं हुआ।