हैदराबाद : पोर्नोग्राफी मामले में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद उठे विवाद से हड़कंप मचा है। एडल्ट फिल्में बनाने और अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार राज कुंद्रा से गहन पूछताछ की जा रही है। क्राइम ब्रांच पुलिस उनसे संबंधित किसी को भी छोड़े बिना पूछताछ कर रही है। इन हालातों के बीच फिल्म निर्माता और निर्देशक राम गोपाल वर्मा (आरजीवी) ने पोर्नोग्राफी पर प्रतिक्रिया देते हुए चौंकाने वाले कमेंट किया है।
आरजीवी ने राज कुंद्रा की गिरफ्तारी और पोर्नोग्राफी के मुद्दे पर एक मीडिया चैनल से बात करते हुए इंटरव्यू की शुरुआत में कहा कि मेरी नजर में श्रृंगार ही कनक (तेलुगु- श्रृंगारमें बंगारम) है। साथ ही आरजीवी ने चौंकाने वाली टिप्पणी की कि दोनों की इच्छा से सेक्स करना गलत नहीं है। ऐसे में दोनों की सहमति से फिल्म की शूट करना तो बिल्कुल गलत नहीं है। उन्होंने खुलकर बात की कि पोर्नोग्राफी गलत नहींं है। हां यदि यातनाएं देकर पोर्नोग्राफी किया जाता है तो गलत है।
रामगोपाल वर्मा ने XXX का मतलब बताते हुए कहा कि कुछ साल पहले X, XX, XXX जैसी श्रेणियां रहती थी। उन्होंने अपने लाइब्रेरी वीडियो की उन दिनों को याद करते हुए कहा कि सिंगल X का मतलब थोड़ा, डबल XX का अर्थ थो़ड़ा ज्यादा और XXX का मतलब पूरा अर्थात बहुत ज्याजा होता है। उन्होंने आगे कहा कि YouTube पर सैकड़ों और हजारों अश्लील वीडियो हैं और अगर उन सब को उजागर करें तो कईं लोगों को गिरफ्तार करना होगा। वर्मा ने कहा कि राज कुंद्रा शिल्पा शेट्टी के पति हैं और एक प्रमुख व्यवसायी है। इसलिए इस मुद्दे को हाईलाइट किया जा रहा है। इसके अलावा और कुछ नहीं है।
वर्मा का कहना है कि पोर्न को शूट करने और दूसरे लोगों को दिखाकर बिजनेस करने में बहुत फर्क होता है। यह कहना गलत है कि ओटीटी की वजह से लोग राह भटक रहे हैं। ओटीटी अच्छा लगे तो देखिए, वर्ना देखना बंद कर दें। वर्मा ने कहा कि पोर्न देखने से समाज को कोई नुकसान नहीं होता। यह कहना गलत है कि पोर्नोग्राफी देखने से मात्र समाज में घोर अपराध की घटनाएं होती और हो रही हैं। उन्होंने कहा, “समय के साथ बदलाव आ रहे हैं और हम मात्र उसका अनुसरण कर रहे हैं।”