हैदराबाद : तेलंगाना के डीजीपी महेंदर रेड्डी ने कहा कि नगर पुलिस के तत्वावधान में ‘रोजगार मेला’ (Job Mela) का आयोजन किया जा रहा है। इस जॉब मेले के जरिए हजारों लोगों को रोजगार उपलब्ध किये जा रहे हैं। डीजीपी ने सिकंदराबाद अशोक माई होम चेम्बर्स में टीएमआई ग्रुप का उद्घाटन किया। इस मौके पर डीजीपी ने यह बात कही।
महेंदर रेड्डी ने स्पष्ट किया कि तेलंगाना बनने के बाद पुलिस विभाग में कई बदलाव किए गए हैं। एक जमाने में आम नागरिक थाने आने से डरते थे, लेकिन अब वैसे हालात नहीं हैं। तेलंगाना में फ्रेंडली पुलिसिंग लागू किया जा रहा है। इसके चलते आम लोग थाने में आते हैं और बेखौफ शिकायते दर्ज करते हैं।
डीजीपी महेंदर रेड्डी ने आह्वान किया कि कॉर्पोरेट संगठनों को शिक्षा और चिकित्सा जैसे समाज सेवा कार्यक्रम करने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए टीएमआई ग्रुप की सेवाओं की सराहना की। साथ ही विश्वास व्यक्त किया कि रोजगार मेले में हजारों बेरोजगार युवकों को उनके मन पसंद की नौकरी मिल जाएगी।