अमरावती/हैदराबाद : तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने बड़ा फैसला लिया है। तिरुमला आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नये नियम बनाये हैं। टीटीडी के अध्यक्ष वाईवी सुब्बा रेड्डी ने कहा कि अब से भगवान बालाजी के दर्शन में करने वाले आने वाले श्रद्धालुओं को कोविड टीके की दो खुराक पूरी होने का प्रमाणपत्र और तीन दिन पहले कोरोना निगेटिव होने का प्रमाणपत्र लाना होगा।
उन्होंने कहा कि यह फैसला कोविड को नियंत्रण करने के लिए लिया गया है। टीटीडी अध्यक्ष ने श्रद्धालुओं से कोविड पर नियंत्रण करने के लिये गये इस निर्णय में सहयोग करने की अपील की है।
टीटीडी के अध्यक्ष ने बताया कि सर्व-दर्शन टोकन इस महीने की 25 तारीख को सुबह 9 बजे ऑनलाइन में जारी किये जाएंगे। एसडी टोकन 26 सितंबर से 31 अक्टूबर तक प्रति दिन आठ हजार की दर से ऑनलाइन में जारी होंगे। साथ ही 26 तारीख से तिरुपति में ऑफलाइन जारी किये गये एसडी टोकन बंद कर दिये जाएंगे।
तिरुपति के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु सर्व-दर्शन टोकन के लिए समूहों में कतारों में खड़े हो जने के कारण तेजी से कोरोना संक्रमण का खतरा है। इस बात को ध्यान में रखते हुए देवस्थानम ने यह फैसला लिया है। अक्टूबर महीने के विशेष प्रवेश दर्शन टिकट शुक्रवार को सुबह 9 बजे ऑनलाइन जारी किये जाएंगे।