हैदराबाद : रूस के डैनिल मेदवेदेव यूस ओपन 2021 चैंपियन बन गए हैं। डैनिल मेदवेदेव ने विश्व के नंबर वन खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को यूएस ओपन फाइनल में सीधे सेटों में हराया। इसी के साथ जोकोविच के कैलेंडर ग्रैंड स्लैम का सपना टूट गया। न्यूयॉर्क के आर्थर ऐश स्टेडियम में दानिल मेदवेदेव ने ऐतिहासिक खेल खेला और एक दिग्गज खिलाड़ी को हराया।
जोकोविच ने साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया ओपन, फ्रैंच ओपन और विंबलडन का खिताब जीता था। मेदवेदेव ने जोकोविच को 6-4, 6-4, 6-4 से हराकर यूएस ओपन जीतने के सपने को तोड़ दिया। फाइनल मुकाबले में मेदवेदेव शुरू से ही बढ़त बनाये हुए थे। जबकि जोकोविच प्रेशर में दिखाई दिए, करीब ढाई घंटे तक चले इस मुकाबले में जोकोविच हर सेट में मेदवेदेव से पीछे ही रहे। मैच खत्म होने के बाद मेदवेदेव कोर्ट पर ही थक कर लेट गये।
अगर नोवाक जोकोविच खिताब जीत जाते तो यह उनका 21वां ग्रैंडस्लैम होता। वह अभी 20 ग्रैंडस्लैम खिताब के साथ रोजर फेडरर और राफेल नडाल की बराबरी पर हैं। रूस के 25 साल के मेदवेदेव ने सेमीफाइनल में कनाडा के 12वें वरीय फेलिक्स ऑगर एलियासिमे को 6-4 7-5 6-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। वह इस साल आस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में जोकोविच से हारे थे और 2019 अमेरिकी ओपन फाइनल में उन्हें नडाल ने हराया था।
मैच जीतने के बाद जोकोविच ने कहा, “डेनियल को बधाई,” उन्होंने आगे कहा, “अगर कोई है जो इस समय ग्रैंड स्लैम खिताब का हकदार है तो वो आप हैं।” 2019 यूएस ओपन के रनरअप रहे मेदवेदेव ने अपने तीसरे स्लैम फाइनल में पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है।
कैलेंडर ग्रैंडस्लैम का मतलब
जब कोई टेनिस खिलाड़ी एक साल में चारों प्रमुख ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट जीत ले तो उसे कैलेंडर ग्रैंडस्लैम कहा जाता है। जोकोविच इस साल फ्रेंच ओपन, विंबलडन और ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीत चुके हैं। मगर उनका यूएस ओपन जीतने का सपना टूट गया।
गौरतलब है कि चारों ग्रैंडस्लैम में सबसे पुराना टू्र्नामेंट में विंबलडन है। इसकी शुरुआत 1877 में हुई थी। इसके बाद 1881 में यूएस ओपन, फिर 1891 में फ्रेंच ओपन और 1905 में ऑस्ट्रेलियन ओपन की शुरुआत हुई थी। ऑस्ट्रेलियन ओपन जनवरी में खेला जाता है। फ्रेंच ओपन मई और जून के बीच खेला जाता है। इसी तरह विंबलडन जून-जुलाई के बीच खेला जाता है। और अगस्त-सिंतबर में अमेरिकी ओपन (यूएस ओपन) आरंभ होता है। (एजेंसियां)